UP Uttarakhand News Highlights: सीएम योगी आज बस्ती दौरे पर हैं. उनका प्रयागराज दौरा रद्द हो गया है. सीएम योगी महाकुंभ और पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने वाले थे. आपको बता दें, पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे. यहां 7 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज होनी है. धामी सरकार कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP Uttarakhand News LIVE: भोजपुरी गायिका व एक्ट्रेस अंतरा सिंह सहित 2 पर मुकदमा दर्ज
सोनभद्र: भोजपुरी गायिका व एक्ट्रेस अंतरा सिंह सहित 2 पर मुकदमा दर्ज किया गया है. नवरात्र में पैसा लेकर कार्यक्रम न करने पर आयोजको ने मामला दर्ज कराया है. कार्यक्रम के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी. आयोजकों द्वारा 1 लाख 70 हजार एडवांस के रूप में दिया गया था. कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया. राबर्टसगंज कोतवाली के बहुआरा गांव का मामला है.
UP Uttarakhand News LIVE: देहरादून कैबिनेट बैठक
देहरादून कैबिनेट बैठक परिवहन निगम की 100 नई बस खरीदने की मिली मंजूरी.
UP Live Update: रामपुर आज़म खान के रिवीजन पर 23 दिसंबर को होगी सुनवाई
रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े किसानों की जमीन जबरन मिलाने के 27 मामलों में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली आज़म खान की रिवीजन याचिका पर एमपी-एमएलए कोर्ट में अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी. निचली अदालत ने इन मामलों को एकसाथ सुनने से इंकार कर दिया था.
UP Live Update: मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस में बड़ा अपडेट
कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग का मामला एक नई मोड़ पर आ गया है. उनकी पत्नी मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंची हैं. वायरल ऑडियो क्लिप में किडनैपिंग की साजिश का आरोप लग रहा है. सुनील पाल ने दावों को खारिज करते हुए इसे गलतफहमी बताया है.
UPUK Live Update: आगरा में बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध प्रदर्शन
आगरा: अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा ने बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश से हिंदू महिलाओं को वापस लाने की मांग की. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने बांग्लादेश को कोलकाता से मिलाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश का सीना फाड़कर तिरंगा लहराएंगे.
UP Live Update: लखनऊ में यूपी के मदरसा शिक्षकों का बड़ा सम्मेलन, 5,000 से ज्यादा शिक्षक शामिल
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी के मदरसों से जुड़े शिक्षकों का बड़ा सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन में 5,000 से अधिक शिक्षक शामिल हैं. सम्मेलन में मदरसा शिक्षा की समस्याओं पर चर्चा होगी और आलिम-फाजिल डिग्री की मान्यता पर मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा.
UP Live Update: कुशीनगर के गाड़ी धूलाई सेंटर में एक युवक की लाश मिली. मचा हड़कप
कुशीनगर के चौरा खास थाना क्षेत्र के जोकवा सोनबरसा मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी धूलाई सेंटर में एक युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान राजू प्रसाद पटहेरवा थाना क्षेत्र के धनहा निवासी के रूप में हुई. घटना के बाद हड़कप मच गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Dehradun News: सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक शुरू
ब्रेकिंग देहरादून राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हो रही है कैबिनेट बैठक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , सतपाल महाराज, रेखा आर्य और सुबोध उनियाल बैठक में मौजूद कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर योग नीति के प्रस्ताव पर मंजूरी हो सकती है राष्ट्रीय खेलों को लेकर हो सकते हैं प्रावधान कई विभागों की सेवा नियमावलियों को मिल सकती है मंजूरी
Noida News: नोएडा:-जेपी विश टाउन सोसाइटी मे मारपीट
सोसाइटी में रहने वाले दो लोगों और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच मारपीट, मारपीट और धक्का मुक्की का वीडियो वायरल, सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरो की मदत से जांच कर रही है पुलिस, नोएडा में थाना सेक्टर 126 इलाके का मामला।
Noida News: नोएडा के DND पर लगा लंबा जाम
जाम के चलते वाहनों की लगी लंबी कतार, जाम के चलते वाहनों की थमी रफ्तार, दिल्ली से नोएडा फिल्म सिटी की तरफ जाने वाले रूट पर लगा लंबा भीषड़ जाम, दिल्ली से नोएडा आ रहे वाहन लम्बे जाम में फंसे, नोएडा DND पर लगा लंबा भीषड़ जाम.
Basti News: सीएम योगी का बस्ती दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती दौरे पर हैं. बस्ती में कर्मा देवी समूह का 15वां स्थापना दिवस समारोह है.
Uttarakhand News Live: अल्मोड़ा में 17 दिसंबर से शुरू होगी मोहन वन सफारी
Almora - अल्मोड़ा के मोहन वन क्षेत्र में 17 दिसंबर से मोहन वन सफारी शुरू होने जा रही है। यह सफारी पर्यटकों को बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरण, और विभिन्न पक्षी प्रजातियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का मौका देगी।
Firozabad News: फिरोजाबाद में सड़क हादसे में दो की मौत
ब्रेकिंगसड़क हादसे में 2 की मौत 3 घायलफिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र के NH-2मक्खनपुर बाईपास पर नवाब कॉलेज के सामने कैंटर ट्रक का टायर फटने से बड़ा हादसा। कैंटर ट्रक खड़े टैंकर से टकराया। हादसे में 2 लोगों की मौत, 3 घायल।
UP Uttarakhand News LIVE: पीलीभीत के 59 किसानों को नोटिस जारी
पीलीभीत : पीलीभीत के 59 किसानों को अवैध खनन मामले में जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. खनन माफिया अब किसानों को फंसाने का काम कर रहे हैं. एडीएम पीलीभीत अजीत परेश ने 59 किसानों को अवैध खनन का दोषी मानते हुए नोटिस दिया है।.
UP Uttarakhand News LIVE: अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन कल से
देहरादून : अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन कल राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में शुरू होगा. सम्मेलन 15 दिसंबर तक चलेगा. अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन अब तक साढ़े 6 हजार से ज्यादा कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. 54 देश के प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
UP Uttarakhand News LIVE: संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर का दावा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील को मिली धमकी
संभल : संभल में शादी जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु कुमार को धमकी मिली है. X पर लिखा, मुसलमानों इसे पहचान लो. भड़काऊ पोस्ट के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने x पर पोस्ट करने वाली निधि झा के खिलाफ केस दर्ज किया है.
UP Uttarakhand News LIVE: फैजपुर निनाना ग्राम पंचायत ने 12 टीबी मरीजों को लिया गोद
बागपत : महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मुहिम की बागपत से शुरुआत हो चुकी है. फैजपुर निनाना ग्राम पंचायत ने 12 टीबी मरीजों को गोद लिया है. टीबी मरीजों को गोद लेने वाली पहली ग्राम पंचायत फैजपुर निनाना बन गई है. गोद लिए मरीजों के सेहत की पूरी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत उठाएगी.
UP Uttarakhand News LIVE: गोंडा में बाइक और लोडर ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर, दो की मौत
गोंडा : गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र के सालपुर पुलिस चौकी के पास सिसउर गांव के पास बाइक और लोडर ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
UP Uttarakhand News LIVE: बाबा रामदेव का बड़ा बयान
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. ऐसे में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पूरी दुनिया के मुसलमानों को आगे आकर बांग्लादेश का और वहां जो हो रहा है उसका बहिष्कार करना चाहिए और उसकी निंदा करना चाहिए.
UP Uttarakhand News LIVE: नोएडा से बड़ी खबर
नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का खुलासा
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
थाना सेक्टर 63 इलाके का मामला
UP Uttarakhand News LIVE: पीलीभीत से जुड़ी खबर
दिव्यांगों से सीएम आवास के नाम पर वसूली
ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित
प्राइवेट कर्मचारी के जरिए वसूली
UP Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी का आज प्रयागराज दौरा स्थगित
महाकुंभ और पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने वाले थे सीएम
देर रात अचानक सीएम योगी का प्रयागराज दौरा हुआ स्थगित
UP Uttarakhand News LIVE: मेडिकल स्टूडेंट की मौत का मामला
शराब पार्टी में शामिल थे सभी छात्र
प्रशासन ने 18 छात्रों से की पूछताछ
16 MBBS के छात्र किए गए सस्पेंड
UP Uttarakhand News LIVE: 27 की बारी...बीजेपी की तैयारी
27 की बारी...बीजेपी की तैयारी
6 संगठनात्मक क्षेत्रों में 'महामंथन'
नए सिरे से हो रही है टीम तैयार
सीएम योगी को मिलने वाली नई टीम#bjp #2027election #up #cmyogi @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/qmnN3keG8X— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 11, 2024
UP Uttarakhand News LIVE: सीतापुर जेल से आजम खान का संदेश
सपा के रामपुर जिलाध्यक्ष ने जारी किया पत्र
मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया
मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करने का आरोप
UP Uttarakhand News LIVE: जौनपुर पुलिस की गौतस्कर से मुठभेड़
जौनपुर : जौनपुर के थाना सरायख्वाजा व खेतासराय की संयुक्त पुलिस टीम ने एनकाउंटर में एक गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से एक बाइक, 2 खोखा और एक जिंदा कारतूत बरामद किया है. गौतस्कर के पैर में गोली लगी है. उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
UP Uttarakhand News LIVE: योगी सरकार 17 दिसंबर को पेश कर सकती है अनुपूरक बजट
लखनऊ : 16 दिसंबर से यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. 17 दिसंबर को योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है. सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे. 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया होगा. 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद उसे पारित किया जाएगा. 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे.
UP Uttarakhand News LIVE: कुशीनगर में पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 घायल
कुशीनगर : कुशीनगर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप सवार करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी आर्केस्ट्रा ग्रुप के सदस्य बताए जा रहे हैं पडरौना-दुदही मार्ग पर बसहिया चौराहे के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
UP Uttarakhand News LIVE: कर्मा देवी शिक्षण संस्थान के 15वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे सीएम योगी
बस्ती : सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बस्ती जाएंगे. सुबह करीब 11 बजे वह कर्मा देवी शिक्षण संस्थान के 15वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
Zee News डिजिटल में सीनियर सब एडिटर हूं. यूपी और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक समेत अन्य खबरों पर काम करने की जिम्मेदारी है. इससे पहले की बात की जाए तो प्रयागराज (तब इलाहाबाद) से पत्रकारिता की पढ़ाई ... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.