trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02275831
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

'जितनी ऊंचाई पर कटती है पतंग', नतीजों से पहले अखिलेश ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर चुन-चुन कर हमला बोला

Lok Sabha CHunav 2024:  अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केवल शायराना अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधा बल्कि दावा किया कि 4 जून को नतीजे आने के बाद देश नकारात्मक शक्तियों से आजाद हो जाएगा. साथ ही मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज को लेकर निशाना साधा. 

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 03, 2024, 12:17 PM IST
Share

Lok Sabha CHunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के 4 जून को आने वाले नतीजों से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने न केवल शायराना अंदाज में बीजेपी पर निशाना साधा बल्कि दावा किया कि 4 जून को नतीजे आने के बाद देश नकारात्मक शक्तियों से आजाद हो जाएगा. साथ ही मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज को लेकर निशाना साधा. 

अखिलेश यादव ने कहा, जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग, उतना ज्यादा होता है उसका पतन. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी ने छल किया, पेपर लीक करवाए, महिलाओं के प्रति अत्याचार, गलत भाषा से लोगों को लड़ाया, इलेक्टोरल बॉन्ड में भ्रष्टाचार किया. नोटबंदी से व्यापार-कारोबार चौपट किया. किसानों का काला कानून सबसे बड़े बेरोजगारी में धकेला, अमीरों के लोन माफ किया, गरीबों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया.

चंदे का भी पैसा खा गए, भाजपा ने लोगों के स्वस्थ से खिलवाड़ किया गलत वैक्सीन लगवाई. कमीशन खाया. युवा डिप्रेशन का शिकार हुआ, परिवारों को लड़वा दिया. सामर्यकों को हिंसक बनाया. किसानों की हत्या करने वालों को साथ रखा. योजना आयोग खत्म किया. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को सरकार बनाने के लिए इस्तेमाल किया. 

विकास और रोजगार के झूठे आंकड़े देकर ठगा, जन तंत्र को मन तंत्र बनाया. चुनाव में भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर घपला किया, भाजपा का झूठ राष्ट्रवाद चीन से स्मारक नहीं बचा पाए. जनता इस बार गांधी जी को याद करते हुए करो या मरो के लिए आंदोलित हो गई है. देशप्रेमी जान देने को तैयार हैं, देश के युवा ने सिर पर कफन बांध रंग दे बसंती चोला कह रहे हैं. 

ट्वीट कर बीजेपी पर साधा था निशाना
1 जून को अखिलेश ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था. अखिलेशन ने लिखा, वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं… जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई है, अब तक जो मतदाता उनके साथ थे, वो इंडिया गठबंधन की तरफ़ आ गये हैं, जिससे हमारी संख्या दोगुनी हो गयी है और भाजपा की आधी। यही है सच्चा एक्ज़िट पोल. इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha election results: यूपी की इस सीट पर सबसे पहले आएगा नतीजा, इन सीटों पर होगी देरी

यह भी पढ़ें -  पश्चिमी यूपी में बीजेपी के पक्ष में कैसा रहा एग्जिट पोल?, किन-किन सीटों पर लगा झटका

Read More
{}{}