Amrit Bharat Scheme Railway Station List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी को देश के 554 रेलवे स्टेशनों से जुड़ी अमृत भारत स्टेशन स्कीम को लांच किया. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास अभियान का शिलान्यास किया. इसमें उत्तर प्रदेश के 73 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
554 से ज्यादा स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत 554 से ज्यादा स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. पूर्व मध्य रेल के 38 स्टेशनों में से बिहार में 22, झारखंड में 14 एवं उत्तर प्रदेश में 02एवं उत्तर प्रदेश में 02 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है.
ये है उत्तर प्रदेश के 149 रेलवे स्टेशन
आगरा कैंट, अछनेरा,आगरा किला, ऐशबाग, अकबरपुर जं., अलीगढ, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आज़मगढ़, बाबतपुर, बछरावां, बदायूँ, बादशाहनगर, बादशाहपुर, बहेड़ी, बहरीच, बलिया, बलरामपुर, बनारस, बांदा, बाराबंकी जं., बरेली , बरेली सिटी, बरहनी, बस्ती, बेल्थरा रोड, भदोही, भरतकुंड, भटनी, भूतेश्वर, बुलंदशहर, चंदौली मझवार, चंदौसी, चिलबिला, चित्रकुट धाम कर्वी, चोपन, चुनार जंक्शन, डालीगंज, दर्शननगर, देवरिया सदर, दिलदारनगर, इटावा जंक्शन। , फर्रुखाबाद, फतेहाबाद, फ़तेहपुर, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, गौरीगंज, घाटमपुर, ग़ाज़ियाबाद, ग़ाज़ीपुर सिटी, गोला गोकर्णनाथ, गोमतीनगर, गोंडा, गोरखपुर, गोवर्धन, गोविंदपुरी, गुरसहायगंज, हैदरगढ़, हापुड, हरदोई, हाथरस सिटी, ईदगाह , इज्जतनगर, जंघई जंक्शन, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर ब्रिज बायां किनारा, कानपुर सेंट्रल, कप्तानगंज, कासगंज, काशी, खलीलाबाद, खुर्जा जंक्शन, कोसी कलां, कुंडा हरनामगंज, लखीमपुर, लालगंज, ललितपुर, लंभुआ , लोहता, लखनऊ (चारबाग), लखनऊ शहर, मगहर, महोबा, मैलानी, मैनपुरी जं., मल्हौर जं., मानकनगर जं., मानिकपुर जं., मरियाहू, मथुरा, मऊ, मेरठ सिटी, मिर्ज़ापुर, मोदीनगर, मोहनलालगंज, मुरादाबाद, नगीना , नजीबाबाद जं., निहालगढ़, उरई, पनकी धाम, फाफामऊ जं., फूलपुर, पीलीभीत, पुखरायां, प्रतापगढ़ जं., प्रयाग जं., प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, रायबरेली जं., राजा की मंडी, रामघाट हॉल्ट, रामपुर, रेनुकूट, सहारनपुर, सहारनपुर जं., सलेमपुर, स्योहारा, शाहगंज जं., शाहजहाँपुर, शामली, शिकोहाबाद जं., शिवपुर, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर जं., सोनभद्र, श्रीकृष्ण नगर, सुल्तानपुर जंक्शन, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छपिया, तकिया, तुलसीपुर, टूंडला जंक्शन, ऊंचाहार, उन्नाव जंक्शन, उतरेटिया जंक्शन, वाराणसी कैंट, वाराणसी सिटी, विंध्याचल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, व्यासनगर, जाफराबाद
ये है उत्तराखंड के 12 रेलवे स्टेशन
देहरादून, हरिद्वार जं., हर्रावाला, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटद्वार, लालकुआं जं., रामनगर, रूड़की, टनकपुर
आगरा राजा मंडी
उत्तर प्रदेश के आगरा में राजा की मंडी और ईदगाह रेलवे स्टेशन की सूरत बदली जाएगी. ईदगाह केंद्रीय स्टेशन के तौर पर विकसित होगा. इसमें यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म बढ़ाए जाएंगे.25.2 करोड़ रुपये से इनको मॉडल स्टेशन बनेगा.
प्रयागराज
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 1309 रेलवे स्टेशनों का विकास और पुनर्निर्माण होना है. जिसके प्रथम चरण में देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के चयन किया गया है. जिसमें प्रयागराज जंक्शन समेत उत्तर मध्य रेलवे के 13 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. सात प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आते हैं. जबकि 3 झांसी और 3 आगरा मंडल के रेलवे स्टेशन शामिल हैं. प्रयागराज के साथ ही कानपुर,विंध्याचल, फतेहपुर,पनकी धाम ,टूंडला जैसे रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास होगा. प्रयागराज जंक्शन की बिल्डिंग को दस मंजिला बनाया जाएगा.जहां पर आने वाले यात्रियों को हर प्रकार की सुख सुविधा उसी इमारत के अंदर मौजूद मिलेगी.
इसमें पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी मण्डल के वाराणसी सिटी, बलिया,बनारस, आजमगढ़ एवं देवरिया सदर, लखनऊ मण्डल के बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग एवं सीतापुर, इज्जतनगर मण्डल के लालकुआं, कासगंज एवं फर्रुखाबाद स्टेशन हैं.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के 7 मंडल
इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती तथा चंदौली मझवार स्टेशनों पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा.
50,000 स्कूली छात्रों को भी पुरस्कार
पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह के दौरान लगभग 50,000 स्कूली छात्रों को भी पुरस्कार भी दिए जाएंगे. ये वह छात्र होंगे जिन्होंने भारतीय रेलवे द्वारा 4,000 स्कूलों में आयोजित ‘2047-विकसित भारत की रेलव’ विषय पर भाषण, निबंध और कविता लेखन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था. लगभग चार लाख छात्रों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया था.समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधकों और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों द्वारा लगभग 50,000 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी भव्य उद्घाटन
नॉर्दन ईस्टर्न रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. लखनऊ मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों में 13 अमृत भारत रेलवे स्टेशन हैं. साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी भव्य उद्घाटन होगा. लखनऊ सिटी और डालीगंज रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे.
1500 रेलवे अंडर पास का भी उद्घाटन
डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए देशभर के कुल 1500 रेलवे अंडर पास और रेलवे ब्रिज का भी उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया जाएगा. इसमें लखनऊ मंडल में 21 रेलवे अंडर पास शामिल हैं.इसके पहले लखनऊ में ऐशबाग और बादशाहनगर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास हो चुका है. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
एक साथ आयोजित होगा कार्यक्रम
2000 जगह पर एक साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.देशभर में 14 से ज्यादा रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद और विधायक भी हिस्सा लेंगे. लक्ष्य है कि इस कार्यक्रम को लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया जा सके. आपको बता दें कि इससे पहले बीते वर्ष के अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री मोदी 508 नई रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रख चुके हैं.
यूपी के सबसे ज्यादा स्टेशन
इस योजना के तहत सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 73, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के 56 और तीसरे नंबर पर गुजराज के स्टेशन शामिल हैं. इसमें अकेले प्रयागराज मंडल के 65 आरओबी-आरयूबी शामिल हैं, जबकि प्रयागराज मंडल के 10 स्टेशन मीरजापुर, सोनभद्र, चुनार, मानिकपुर, गोविंदपुरी, खुर्जा, कानपुर अनवरगंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी शामिल हैं. कुछ स्थानों पर काम शुरू हो चुका है. लखीमपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत के अंतर्गत 16 करोड़ 36 लाख की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है.
उत्तराखंड का भी होगा कायाकल्प
काशीपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास एवं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार माननीय श्री अजय भट्ट एवं माननीय राज्यसभा सदस्य श्री अनिल बलूनी, क्षेत्रीय विधायक, काशीपुर माननीय श्री त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक माननीय श्री हरभजन सिंह चीमा तथा रामनगर विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में होगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत टनकपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अल्मोड़ा के माननीय सांसद श्री अजय टम्टा सहित जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में होगा.
स्टेशनों पर होंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश और निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग,कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, दिव्यांग सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड,प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि जरुरी विकास कार्य किए जाएंगे. साथ ही नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास के माध्यम से लोगों को अवरोधमुक्त एवं सुरक्षित सड़क यातायात की सुविधा मिलेगी. बेहतर यात्री सूचना प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है.