Ballia Lok Sabha Chunav Result 2024: बलिया से सपा के सनातन पांडेय 43384 वोटो से हारे, बीजेपी के नीरज शेखर की हार. सातवें चरण में 1 जून को मतदान डाले गए. बलिया लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी ने नीरज शेखर को उतारा गया. इंडिया गठबंधन से सनातन पांडेय (सपा) और बसपा ने ललन सिंह यादव को उतारा था.
2024 में बलिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार
बीजेपी- नीरज शेखर
इंडिया गठबंधन- सनातन पांडेय (सपा)
बसपा- ललन सिंह यादव
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Ballia Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- वीरेंद्र सिंह (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी- सनातन पांडे (सपा)
2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Ballia Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- भरत सिंह (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - नीरज शेखर (सपा)
बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
2019 का जनादेश कुछ ऐसा था कि बीजेपी के वीरेंद्र सिंह ने 4,69,114 वोट हासिल कर सपा के सनातन पांडे को हराया था. सनातन पांडे को 4,53,595 वोट मिले थे. एसबीएसपी के प्रत्याशी विनोद को 35,900 वोट मिले थे. 2014 का जनादेश ऐसा था कि आम चुनाव में बीजेपी के भरत सिंह ने जीत हासिल की, उन्हें 3,59,758 वोट मिले. उन्होंने सपा के नीरज शेखर को मात दिया था जिन्हें हराने का वोट अंत 1,39,434 था.
विधानसभा में किसका कब्जा
बलिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा पड़ते हैं-
फेफना, बलिया नगर
बैरिया, जहूराबाद
और मोहम्मदाबाद
सभी पांचों सीट सामान्य वर्ग के लिए है.
जातीय समीकरण
बलिया लोकसभा सीट के जातीय समीकरण पर ध्यान दें तो
सबसे बड़ी आबादी करीब तीन लाख ब्राह्मणों की है.
दोआबा इलाके सबसे अधिक ब्राह्मण रहते हैं.
यादव की संख्या करीब ढाई लाख है.
राजपूत की संख्या करीब ढाई लाख
दलित की संख्या करीब ढाई लाख
मुस्लिम वोट की संख्या करीब एक लाख है.
बलिया लोकसभा सीट की जनसंख्या:-
कुल मतदाता : 23 लाख 58 हजार 606
पुरुषों की मतदाता: 12 लाख 93 हजार 860
महिला की मतदाता: 10 लाख 64 हजार 676
अन्य मतदाता: 70