trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02171262
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

BJP List 2024: सुल्तानपुर से गाजियाबाद तक बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान आज, 24 लोकसभा सीटों पर बेचैनी में दावेदार

BJP Central Election Committee Meeting : बीजेपी अब तक प्रत्‍याश‍ियों की चार लिस्‍ट जारी हो चुकी है. इसमें कुल 291 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है. इसमें यूपी की 51 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे गए हैं. 

Advertisement
BJP List 2024
BJP List 2024
Amitesh Pandey |Updated: Mar 23, 2024, 05:28 PM IST
Share

BJP Central Election Committee Meeting : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम को हो सकती है. बैठक में बीजेपी के शीर्ष नेता अगली सूची पर मंथन कर सकते हैं. माना जा रहा है कि भाजपा यूपी समेत अन्‍य राज्‍यों में लोकसभा चुनाव के लिए करीब 150 उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी दिल्‍ली पहुंचेंगे. 

24 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नामों की हो सकती है घोषणा 
गौरतलब हो कि बीजेपी अब तक प्रत्‍याश‍ियों की चार लिस्‍ट जारी हो चुकी है. इसमें कुल 291 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है. इसमें यूपी की 51 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे गए हैं. पहली लिस्‍ट में यूपी में बीजेपी ने पुराने नेताओं पर भरोसा जताया था. शनिवार को बैठक के बाद यूपी की 24 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है. 

इन नामों पर सस्‍पेंस बना 
जिन 24 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा होनी है, उन पर कई बड़े नेताओं के नामों का जिक्र हो रहा है. इसमें इलाहाबाद से सांसद रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वीके सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्‍यदेव पचौरी, संतोष गंगवार के नामों पर सस्‍पेंस बना हुआ है.   

यह भी पढ़ें : CM Yogi Rally: कान्हा की नगरी से चुनावी बिगुल फूंकेंगे सीएम योगी, एक दिन में कई ताबड़तोड़ रैलियां
 

Read More
{}{}