BJP Candidates List In UP: लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के पीडीए के जातीय जनगणना अभियान को बीजेपी ने फेल कर दिया है. 51 में से 21 सीटों पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार उतार कर सपा व कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. सीट बंटवारे को देखकर साफ-साफ देखा जा सकता है कि लोधी, कुर्मी, जाट व गुर्जर समेत सभी प्रमुख बिरादरियों को मौका दिया गया.
पासी समाज के प्रत्याशी
सीट बंटवारे में बीजेपी ने जहां अगड़े वोट बैंक को साधने के लिए 10 ब्राह्मण, 7 ठाकुर और एक पारसी को भी मौका दिया है. टिकट पिछड़े समाज से चार लोधी, चार कुर्मी, तीन जाट, दो गुर्जर, एक यादव, एक कश्यप, एक कुशवाहा, दो निषाद, एक गुप्ता, एक सैनी, इसमें एक तेली प्रत्याशी है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12 सीटों में से पांच पर पासी समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. एक पाल - गडरिया, एक कोरी, एक धानुक, दो जाटव और दो खटिक प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतारे गए हैं.