trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02294304
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

यूपी लोकसभा चुनाव में 62 से 33 सीटों पर कैसे आई बीजेपी, 'पीडीए' फॉर्मूले ने पलट दी बाजी?

UP Lok sabha chunav 2024:  बीते लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन जातीय समीकरण को साधता हुआ नजर आया. सीएसडीएस-लोकनीति के पोस्ट पोल सर्वे में सामने आया है कि किस जाति-वर्ग के वोटर किस दल के साथ गए. 

Advertisement
UP Lok sabha Election 2024
UP Lok sabha Election 2024
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 15, 2024, 07:58 PM IST
Share

UP Lok sabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों में जिस प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह उत्तर प्रदेश है. 80 लोकसभा सीटों वाले इस सूबे में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जहां बीते चुनाव में 64 (दो उपचुनाव में) जीतने वाली बीजेपी को तगड़ा झटका लगा और वह 33 सीटों पर आकर सिमट गई. जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में कुल 43 सीटें गई हैं. चुनाव में इंडिया गठबंधन जातीय समीकरण को साधता हुआ नजर आया. खास तौर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पीडीए फॉर्मूला असरदार साबित हुआ. सीएसडीएस-लोकनीति के पोस्ट पोल सर्वे में सामने आया है कि किस जाति-वर्ग के वोटर किस दल के साथ गए. 

एनडीए गठबंधन
एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा 79 प्रतिशत सवर्ण जाति के वोट, कुर्मी-कोइरी के 61 प्रतिशत, अन्य ओबीसी 59 प्रतिशत,  गैर जाटव 29 प्रतिशत, जाटव 24 प्रतिशत, यादव 15 प्रतिशत और 2 प्रतिशत मुस्लिमों के वोट मिले.  

इंडिया गठबंधन 
इंडिया गठबंधन को 92 फीसदी मुस्लिम, 82 फीसदी यादव, 56 फीसदी गैर जाटव कोइरी-कुर्मी और अन्य ओबीसी के 34-34 फीसदी, जाटव के 25 फीसदी, सवर्ण के 16 फीसदी वोट मिले. 

बसपा 
बसपा का जनाधार हर वर्ग में कम होता दिख रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा 44 फीसदी जाटव, 15 फीसदी गैर जाटव, 5 फीसदी मुस्लिम, 3 प्रतिशत अन्य ओबीसी, 2 फीसदी कोइरी-कुर्मी, 2 फीसदी यादव और एक फीसदी सवर्ण शामिल हैं. अन्य को 7 प्रतिशत जाटव, 4 प्रतिशत अन्य ओबीसी, 3 फीसीद कुर्मी कोइरी, 2 फीसदी यादव और 4 प्रतिशत सवर्ण शामिल हैं. 

किसे कितनी सीटें 
बीजेपी ने 75 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उसे 33 सीटें मिलीं जबकि एनडीए गठबंधन के खाते में 37 सीटें गईं. जबकि इंडिया गठबंधन में 62 सीटों पर सपा और 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ी थी. इनमें से सपा के खाते में 37 सीटें गईं जबकि कांग्रेस ने 7 सीटों पर परचम लहराया. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में सपा 5 और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव जीती थी. 

BJP करेगी लोकसभा सीटों पर हार का हिसाब, 80 नेताओं की टास्कफोर्स को मिली जिम्मेदारी

अयोध्या की हार का बदला लेगी बीजेपी, एक महीने के अंदर मिल्कीपुर उपचुनाव की बिछी बिसात

 

Read More
{}{}