trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02274025
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

Uttarakhand 2024 Exit Poll Results: उत्‍तराखंड की पांचों सीटों पर किसका होगा कब्‍जा?, एग्जिट पोल में चौंकाने वाले नतीजे

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Results: उत्‍तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर एग्जिट पोल के रुझाने आने लगे हैं. पांचों सीटों पर चौंकाने वाले नतीजों का अनुमान लगाया जा रहा है. 

Advertisement
Uttarakhand 2024 Exit Poll Results
Uttarakhand 2024 Exit Poll Results
Amitesh Pandey |Updated: Jun 01, 2024, 09:21 PM IST
Share

Uttarakhand 2024 Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों पर मतदान संपन्‍न हो गए हैं. अब नतीजों पर निगाहें टिकीं हैं. वैसे तो चार जून को नतीजे आएंगे. लेकिन इससे पहले आज एग्जिट पोल में यहां की पांचों सीटें बीजेपी जीत रही है. यहां एग्जिट पोल पर नजर डाले तो विपक्ष को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. 

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Uttarakhand Lok Sabha Election Result 2019)
हरिद्वार - रमेश पोखरियाल निशंक (बीजेपी), वोट फीसदी (52.63)
निकटतम प्रतिद्वंदी - अंबरीश कुमार (कांग्रेस), वोट फीसदी (32.18)

टिहरी - राज्‍य लक्ष्‍मी शाह 
निकटतम प्रतिद्वंदी - प्रीतम सिंह 

पौड़ी गढ़वाल - तीरथ सिंह रावत  (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - मनीष खंडूरी (कांग्रेस)

अल्‍मोड़ा - अजय टम्‍टा (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - प्रदीप टम्‍टा (कांग्रेस)

नैनीताल - अजय भट्ट (बीजेपी)
निकतम प्रतिदंद्वदी - हरीश रावत (कांग्रेस)

पहले चरण में हुई थी वोटिंग 
उत्‍तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे.  

डिस्क्लेमर : 2024 के लोकसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और 4 जून को नतीजे आएंगे. उससे पहले ZEE NEWS अपने दर्शकों के लिए महा एग्ज़िट पोल लेकर आया है. इस महा एग्ज़िट पोल में हम देश की कई बड़ी एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाएंगे. आपको बता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे से निकले आंकड़े हैं, जिनके लिए ZEE NEWS जवाबदेह नहीं है. ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है. 

Read More
{}{}