trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02280727
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

UP Top richest candidates Result: यूपी के 3 धनवान प्रत्याशी बने सांसद, देखें किसकी लगी लॉटरी

UP Top richest candidates Result:  यूपी की 80 लोकसभा सीटों में 5 ऐसे भी उम्मीदवार थे, जिनकी संपत्ति अरबों में थी. इसमें बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा का उम्मीदवार का नाम भी शामिल है. करीब 40 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति थे. 

Advertisement
UP Top richest candidates Result: यूपी के 3 धनवान प्रत्याशी बने सांसद,  देखें किसकी लगी लॉटरी
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 05, 2024, 05:07 PM IST
Share

Lok Sabha Chunav 2024 Result: लोकसभा चुनाव में धनवान प्रत्याशियों की भी लंबी फेहरिस्त देखने को मिली. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में 5 ऐसे भी उम्मीदवार थे, जिनकी संपत्ति अरबों में थी. इसमें बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा का उम्मीदवार का नाम भी शामिल है. करीब 40 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति थे. आइए जानते हैं, इनमें से कितनों को जनता ने लोकसभा पहुंचाया है और किसे हार का मुंह देखना पड़ा है.

हेमा मालिनी
सबसे ज्यादा संपत्ति के मामले में मथुरा से दो बार की सांसद हेमा मालिनी को बीजेपी ने मैदान में उतारा था. उनकी कुल संपत्ति 278 करोड़ रुपये थी. इस चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की है. 

अनुराग शर्मा
अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरा नंबर अनुराग शर्मा का था, उनको बीजेपी ने झांसी से प्रत्याशी बनाया था. उनकी संपत्ति 212 करोड़ रुपये है. अनुराग शर्मा भी चुनाव जीतने में सफल रहे.

प्रवीण सिंह एरन
समाजवादी पार्टी के टिकट पर बरेली से चुनाव लड़ रहे प्रवीण सिंह एरन धनवान उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे, उनकी कुल संपत्ति 182 करोड़ रुपये है. सपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. 

माजिद अली
बसपा के टिकट पर माजिद अली सहारनपुर से मैदान में उतरे थे. उनकी कुल संपत्ति 159 करोड़ रुपये थी. लेकिन यहां उनको हार मिली है. 

अक्षय यादव
फिरोजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अक्षय यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, उनकी कुल संपत्ति 136 करोड़ रुपये है. उन्होंने जीत दर्ज की है. 

मेनका गांधी
सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं मेनका गांधी का नाम भी इस लिस्ट में है. उनकी कुल संपत्ति 97 करोड़ रुपये है.  उनको हार का सामना करना पड़ा. 

अन्नु टंडन
उन्नाव से सपा के सिंबल पर लड़ी अन्नू टंडन की संपत्ति 79 करोड़ रुपये है. सपा उम्मीदवार को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. 

Read More
{}{}