trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02103201
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों के लिए भाजपा ने बनाया खास प्लान, 10 हजार जन संवाद करने की तैयारी

Lok sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी करते हुए बीजेपी ने अल्पसंख्यकों से लिए खास प्लान बनाया है. आगे जानें कैसे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा 10 हजार जन संवाद करने की तैयारी कर रही है...  

Advertisement
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
Sandeep Bhardwaj|Updated: Feb 10, 2024, 08:52 AM IST
Share

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से  पहले अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचने के लिए भाजपा ने विशेष तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे देश भर में विधानसभा स्तर पर और लोकसभा क्षेत्र में जनसभा की शुरुआत कर रहा है. यह शुरुआत 10 फरवरी से होकर 15 मार्च तक चलेगी. इस 1 महीने के अंदर 10000 जन संवाद करने के लिए कोशिश की जाएगी. इस यात्रा का लक्ष्य भारत के 543 मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों से जुड़ना है. 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जन संवाद यात्रा का उद्देश्य मुस्लिम, सिख, जैन और पारसी समुदाय को केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराना है. 

अल्पसंख्यक क्षेत्रों पर फोकस
बीजेपी की सद्भावना यात्रा देश के पूरे 543 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, लेकिन इसका ध्यान 65 अल्पसंख्यक बहुल इलाकों पर केंद्रित रहेगा. इसके लिए मोर्चा ने पूरे देश को छह क्लस्टर में बांटा गया है और इसके लिए संयोजक और सह संयोजक की पूरी टीम बनाई गई है.

ये खबर भी पढ़ें- यूपी मंत्रिमंडल में दिखेगा पश्चिमी यूपी से नया चेहरा, सुभासपा का दावा ओपी राजभर-दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना तय

भारत के विकास में भागीदारी
जमाल सिद्दीकी ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, अल्पसंख्यक समुदाय देश के विकास में भागीदार बने हैं, उन्हें कश्मीर में धारा 370 और 35ए को निरस्त करने और तीन तलाक जैसी प्रथाओं के उन्मूलन के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण जैसी पहलों से लाभ हुआ है. इस जन संवाद यात्रा के माध्यम से, अल्पसंख्यक मोर्चा का लक्ष्य मुस्लिम समुदाय और भाजपा के बीच की दूरी को पाटना और 2024 के लोकसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय की अधिक भागीदारी की दिशा में काम करना है।

फरवरी से मार्च तक चलेगी यात्रा
मोर्चा के मीडिया समन्वयक यासिर जिलानी ने बताया कि यह जनसंवाद कार्यक्रम देशभर के लोकसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक समाप्त होगी. इस यात्रा की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने के लिए, मोर्चा ने अपने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर समितियों की स्थापना की है. 

Read More
{}{}