trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02116978
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Election 2024: अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, पार्टी सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिए संकेत

Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को शिकस्त दी थी. कांग्रेस नेता और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जनता के हवाले से कहा कि राहुल गांधी फिर अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जानें क्या है पूरा मामला....  

Advertisement
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
Zee Media Bureau|Updated: Feb 18, 2024, 08:54 PM IST
Share

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल सुबह 9 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी, जिसको लेकर कांग्रेस के नेता तैयारियों में जुटे है. शहर के तमाम चौराहों पर राहुल गांधी की होडिंग लगाई गई है. राहुल गांधी प्रयागराज बॉर्डर से होकर प्रतापगढ़ में प्रवेश करेगे. शहर से होते हुए लालगंज जाएंगे, जहा से उनकी यात्रा अमेठी के लिए कूच करेगी. मशहूर शायर और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रतापगढ़ शहर के अंबेडकर चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान राहुल गांधी की न्याय यात्रा समेत अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा....

ये खबर भी पढ़ें- Kalki Dham PM Modi: कल्कि धाम शिलान्यास समारोह में इतने बजे आएंगे PM MODI, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- मोदी जी पहले भी कर्नाटक समेत आंध्र प्रदेश में जीत का दावा करते थे और इस बार भले ही वह 400 पार का दावा कर रहे हो, लेकिन 2024 में उनका यह बयान सिर्फ एक कोरा नारा बनकर रह जाएगा, उनका 10 साल का कार्यकाल पूरी तरीके से विफल रहा. 

यूपी-उत्तराखंड के वो 8 चेहरे जो भाजपा के कोटे से जाएंगे राज्यसभा, जानें सबकी प्रोफाइल

 

वहीं अमेठी लोकसभा से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के मामले पर इमरान प्रतापगढ़ी ने बड़ा बयान दिया और उन्होंने कहा की अमेठी की जनता चाहती है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़े और वह संभव है कि अमेठी से चुनाव लड़ेंगे,हालांकि अंतिम निर्णय कांग्रेस के हाई कमान को लेना है. वहीं अमेठी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंचने के ठीक पहले लगाई गई धारा 144 पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि वह सरकार से जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी से इतना डर क्यों है, क्या भाजपा राहुल की न्याय यात्रा से डर गईं है. 

Read More
{}{}