trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02115572
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

'अबकी बार 400 के पार' के लिए पीएम मोदी ने दिया हर बूथ पर 370 प्लस का नारा


Lok sabha chunav 2024: पीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अगले 100 दिनों तक कमर कसकर जुट जाने की जरूरत है.   

Advertisement
'अबकी बार 400 के पार' के लिए पीएम मोदी ने दिया हर बूथ पर 370 प्लस का नारा
Zee Media Bureau|Updated: Feb 17, 2024, 09:50 PM IST
Share

Lok sabha chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक को संबोधित किया है . पीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अगले 100 दिनों तक कमर कसकर जुट जाने की जरूरत है. पीएम ने आह्वान पार्टी के कार्यकर्ताओं से किया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए 370 और एनडीए 400 पार सीटें जीतने का लक्ष्य महज आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि 370 सीट जीतकर भाजपा का हर कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि देगा.

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि इस बार के चुनाव में विपक्ष 'तू तू-मैं मैं' की राजनीति करेगा. लेकिन, पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार के कामकाज और उपलब्धियों के बारे में जनता को बताना है. उन्होंने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवार की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा का सिर्फ एक ही उम्मीदवार है. कमल का फूल और सबको मिलकर उन्हीं को विजयी बनाना है. 

तावड़े ने कहा कि 25 फरवरी से देशभर में लाभार्थी संपर्क अभियान शुरू किया जाएगा. हर बूथ पर 370 वोट ज्यादा हासिल करने की योजना पर काम किया जाएगा. आज बैठक में 'विकसित भारत मोदी गारंटी', 'फिर एक बार मोदी सरकार' प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़े-  Amethi news: कांग्रेस के गढ़ में स्‍मृति ईरानी का 'गृह प्रवेश', 19 फरवरी को राहुल गांधी से होगा सामना

Read More
{}{}