trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02137895
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

UP BJP Candidate List 2024: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड से दो चेहरे, पहली सूची में यूपी बीजेपी ने 51 लोकसभा सीटों पर पुराने चेहरे उतारे

BJP Candidates First List 2024 for Lok Sabha Chunav: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इसमें 72 नाम है. दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड से दो चेहरे हैं. 

Advertisement
BJP Candidates First List for Lok Sabha 2024
BJP Candidates First List for Lok Sabha 2024
Sandeep Bhardwaj|Updated: Mar 13, 2024, 07:31 PM IST
Share

BJP Lok Sabha Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदारों की पहली लिस्ट के बाद दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी ने ने शनिवार 2 मार्च 2024 को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जबकि दूसरी सूची में 72 नाम हैं. उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पहली सूची में 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं.

2nd List of BJP Candidate GE to the for Lok Sabha Election 2024 on 13.03.2024 by Amrish Trivedi on Scribd

लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची 

कैराना-प्रदीप कुमार
मुज-संजीव बालियान
नगीना-ओम कुमार
रामपुर-घनश्याम लोधी
संभल-परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा-कंवर सिंह तंवर
नोएडा-डॉ. महेश शर्मा
बुलंद शहर-डॉ. भोला सिंह
मथुरा-हेमा मालिनी
आगरा-सत्यपाल सिंह बघेल
फतेहपुर सीकरा-राजकुमार चाहर
एटा-राजवीर सिंह
आंवला-धर्मेंद्र कश्यप
शहाजहांपुर-अरुण कुमार सागर
खीरी-अजय मिश्रा टेनी
धौरहरा-रेखा वर्मा
सीतापुर-राजेश वर्मा
हरदोई-जय प्रकाश रावत
मिश्रिख-अशोक कुमार रावत
उन्नाव-साक्षी महाराज
मोहनलाल गंज-कौशल किशोर
लखनऊ-राजनाथ सिंह
अमेठी-स्मृति ईरानी
प्रतापगढ़-संगम लाल गुप्ता
फर्रुखाबाद-मुकेश राजपूत
इटावा-राम शंकर कठेरिया
कन्नौज-सुब्रत पाठक
अकबरपुर-देवेंद्र सिंह भोले
जालौन-भानु प्रताप सिंह वर्मा
झांसी-अनुराग शर्मा
हमीरपुर-कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
बांदा-आरके सिंह पटेल
फतेहपुर-साध्वी निरंजन ज्योति
बाराबंकी-उपेंद्र सिंह रावत
फैजाबाद-लल्लू सिंह
अंबेडकरनगर-रीतेश पांडेय
श्रावस्ती-साकेत मिश्रा
गोंडा-कीर्तिवर्धन सिंह
डुमरियागंज-जगदंबिका पाल
बस्ती-हरीश द्विवेदी
महराजगंज-पंकज चौधरी
गोरखपुर-रविकिशन
कुशीनगर-विकासकुमार दुबे
बांसगांव-कमलेश पासवान
आजमगढ़-दिनेश लाल यादव निरहुआ
सलेमपुर-रवींद्र कुशवाह
जौनपुर-कृपा शंकर सिंह
चंदौली-महेंद्र नाथ पांडेय

UP BJP Candidate List 2024: यूपी बीजेपी की लिस्ट की 10 खास बातें, करीब 25 प्रत्याशी हैट्रिक लगाने उतरेंगे

lok sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, 51 लोकसभा सीटों में हेमा मालिनी से लेकर महेंद्र नाथ पांडेय तक

Read More
{}{}