trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02285353
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

PM Modi Oath: मोदी की पहली दो सरकारों में था UP का दबदबा, तीसरी सरकार में बनेंगे ये मंत्री

PM Modi Oath Ceremony: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आज शपथग्रहण है. इनमें उत्तर प्रदेश को कोटे से कितने मंत्रिपद मिलेंगे, ये देखने वाली बात होगी. 2014 और 2019 में ... तो वहीं 2024 में यूपी से ... पढ़िए पूरी खबर...

Advertisement
PM Modi Oath Taking
PM Modi Oath Taking
Rahul Mishra|Updated: Jun 09, 2024, 12:36 PM IST
Share

PM Modi Oath Ceremony: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आज शपथग्रहण है. इनमें उत्तर प्रदेश को कोटे से कितने मंत्रिपद मिलेंगे, ये देखने वाली बात होगी. 2014 में जब बीजेपी की 282 सीटों के साथ बंपर बहुमत आया था. तब उत्तर प्रदेश से 10 मंत्री बनाए गए थे. जबकि 2019 में जब 303 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनी थी तब 13 मंत्री उत्तर प्रदेश से बने थे. 2014 में पीएम मोदी ने जब शपथ ली थी तब 46 मंत्रियों ने शपथ ली थी और उसमें 41 भाजपा के थे. जबकि 2019 में जब 58 मंत्रियों ने शपथ ली थी तब 51 बीजेपी के थे.

ये होंगे मंत्री
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल और जितिन प्रसाद का मंत्री बनना तय बताया जा रहा है. इनके अलावा यूपी से मंत्री बनने की दौड़ में स्मृति ईरानी, एसपी सिंह बघेल, संजय निषाद, डॉ दिनेश शर्मा, महेश शर्मा और अनूप वाल्मीकि हैं. 

कहां से हैं सांसद
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में बनने वाले मंत्री में राजनाथ सिंह लखनऊ से भाजपा के सांसद हैं. वहीं अपना दल की अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव जीतकर सासंद बनी हैं. भाजपा के ही पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद  मंत्री बन सकते हैं. तो इनके साथ ही आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी भी इस दौड़ में आगे हैं. आपको बता दें कि जयंत चौधरी राज्यसभा सांसद हैं. 

कुछ प्रमुख नाम
इनके साथ ही कुछ प्रमुख नाम भी इस रेस में शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी. निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अर्जुन राम मेघवाल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर आदि शामिल हैं.

और पढ़ें - नरेंद्र मोदी आज लेंगे देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ, समय-जगह व कहां देख पाएंगे लाइव?

और पढ़ें - UP के दिग्गज बनेंगे मंत्री, शपथग्रहण में राजनाथ-अनुप्रिया समेत ये चौंकाने वाले नाम

Read More
{}{}