trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02276831
Home >>UP Lok Sabha Chunav 2024

Varanasi Lok Sabha Chunav Result: वाराणसी से पीएम मोदी जीते, कांग्रेस के अजय राय डेढ़ लाख वोटों से हारे

Varanasi Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: वाराणसी से पीएम मोदी जीते, कांग्रेस के अजय राय डेढ़ लाख वोटों से हारे. बनारस में पीएम मोदी 152513 वोटों से जीते हैं, वाराणसी लोकसभा चुनाव के सीट पर सातवें चरण में 1 जून मतदान हुआ था. जिसके बाद अब परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है.

Advertisement
Varanasi Election Result 2024
Varanasi Election Result 2024
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 04, 2024, 08:47 PM IST
Share

Varanasi Lok Sabha Chunav Result 2024: वाराणसी से पीएम मोदी जीते, कांग्रेस के अजय राय डेढ़ लाख वोटों से हार गए. वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान डाले गए. वाराणसी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को उतारा गया. इंडिया गठबंधन से अजय राय (कांग्रेस) और बसपा ने सैयद नियाज अली को उतारा था. 80 लोकसभा सीटों में वाराणसी सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती रही है.

2024 में वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार 
बीजेपी-  नरेंद्र मोदी 
इंडिया गठबंधन- अजय राय (कांग्रेस)
बसपा- सैयद नियाज अली

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Varanasi Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- नरेंद्र मोदी (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - शालिनी यादव (सपा)

2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Chandauli Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- नरेंद्र मोदी (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - अरविंद केजरीवाल (आप)

बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
2019 का जनादेश कुछ ऐसा था कि बीजेपी के नरेंद्र मोदी ने सपा के शालिनी यादव को हराया था. नरेंद्र मोदी को 6,74,664 वोट मिले थे. शालिनी यादव को 1,95,159 वोट मिले थे. कांग्रेस के अजय राय ने 1,52,548 वोट हासिल किए थे. 2014 का जनादेश ऐसा था कि आम चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की, उन्हें 5,81,022 फीसदी वोट मिले थे. उन्होंने आप के अरविंद केजरीवाल को मात दिया था जिन्हें महज 2,09,238 वोट मिले थे. 

विधानसभा में किसका कब्जा
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा आती हैं. 
रोहनिया, वाराणसी उत्तर
वाराणसी दक्षिण
वाराणसी कैंट, सेवापुरी

जातीय समीकरण
वाराणसी लोकसभा सीट के जातीय समीकरण पर ध्यान दें तो यहां पर- 
गैर यादव ओबीसी कुर्मी जाति की संख्या बहुत ज्यादा है. 
रोहनिया और सेवापुरी में सबसे अधिक कुर्मी वोटर हैं.
ब्राह्मण और भूमिहार की अच्छी खासी संख्या है.
3 लाख से ज्यादा ओबीसी वोटर हैं. 
2 लाख से ज्यादा कुर्मी वोटर हैं.
2 लाख के करीब वैश्य वोटर हैं. 
डेढ़ लाख के करीब भूमिहार वोटर हैं.
एक लाख से ज्यादा यादव वोटर हैं. 
वाराणसी में 3 लाख से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं. 

वाराणसी लोकसभा सीट की जनसंख्या:-
पुरुष मतदाता की संख्या- 1027113
महिला मतदाता की संख्या- 829560
कुल मतदाता की संख्या- 1856791

Read More
{}{}