trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02517231
Home >>लखनऊ

बाराबंकी-हरदोई से सीतापुर तक इन जिलों से चलेंगी नई मेमू ट्रेनें, फर्राटेदार होगा सफर

Northern Railway: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 12 नई मेमू ट्रेनें चलाने वाला है जो पांच रूटों पर चलाई जाएंगी. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे को ये ट्रेनें दिसंबर तक मिलने की खबर है.

Advertisement
बाराबंकी-हरदोई से सीतापुर तक इन जिलों से चलेंगी नई मेमू ट्रेनें, फर्राटेदार होगा सफर
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Nov 16, 2024, 05:11 PM IST
Share

Railway News: दैनिक यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे 12 नई मेमू ट्रेन पटरी पर उतारने की तैयारी कर रहा है. ये ट्रेनें उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे को दिसंबर तक मिलेंगी. ये मेमू ट्रेनें नए साल से कानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर जैसे रूटों पर दौड़ने लगेंगी. इन ट्रेनों का लाभ 50 हजार से एक लाख यात्रियों को रोजाना मिलेगा. 

कोरोना के बाद बदले हालात  
कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के ट्रेन जैसे मेल, एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था. हालांकि महामारी खत्म हो जाने के बाद बाकी ट्रेनें तो पटरी पर लौट आईं लेकिन मेमू ट्रेनों का संचालन रुका रहा. यात्रियों ने  लगातार इसकी शिकायत की, बढ़े हुए किराये को लेकर नाराजगी भी जताई, जिसके चलते अब रेलवे ने मेमू ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है. 

यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं  
नई मेमू ट्रेनों में पेयजल, शौचालय और आरामदायक सीटों जैसी सुविधाएं और  आधुनिक तकनीक मिलेगी. रेलवे बोर्ड के अनुसार इन नई मेमू ट्रेनों से यात्रियों का सफर और सुविधानजनक होगा. खबर तो यह भी है कि रुटों पर मांग का आंकलन करने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. 

सीतापुर रूट पर पहली बार मेमू  
उत्तर रेलवे को मिलने वाली नई मेमू ट्रेनें लखनऊ से सीतापुर रूट पर भी चलाई जाएंगी. इस रूट पर पहली बार मेमू ट्रेन चलेगी. रेलवे द्वारा रूट का विद्युतीकरण पहले ही पूरा किया जा चुका है. 

रेलखंड                           यात्री
लखनऊ से कानपुर            38,000
लखनऊ से हरदोई             3500
लखनऊ से प्रतापगढ़           1500
लखनऊ से बाराबंकी           2500
लखनऊ से सीतापुर             4500

अधिक ट्रेनों की मांग  
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एसएस उप्पल का मानना है कि मौजूदा मांग को देखते हुए कम से कम 30 मेमू ट्रेनों की जरूरत है. उन्होंने रेलवे प्रशासन से इस दिशा में और कदम उठाने की अपील की है.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: घर में टॉयलेट बनवाने को मिलेंगे 12000 रुपये, घर बैठे फटाफट ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 

Read More
{}{}