trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02646950
Home >>लखनऊ

कुशीनगर के बाद सीतापुर में 123 साल पुरानी मस्जिद ढहाई गई, मंदिर पर भी चला बुलडोजर

Sitapur News: धार्मिक स्थलों को दूसरी जगह स्थापित करने के प्रस्ताव पर रजामंदी के बाद, देर रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर और मस्जिद को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. 

Advertisement
Sitapur News
Sitapur News
Preeti Chauhan|Updated: Feb 15, 2025, 09:29 AM IST
Share

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक अहम विकास कार्य के लिए दो समुदायों के द्वारा मिसाल पेश की गई. सिधौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 (दिल्ली-लखनऊ मार्ग) पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की सर्विस लेन के लिए 1899 से बनी हुई एक मस्जिद और एक मंदिर को हटा दिया गया. प्रशासन ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की. आपसी सहमति के बाद शुक्रवार देर रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों इमारतों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.

सर्विस लेन में आ रहे मंदिर-मस्जिद पर बुलडोजर चला

दरअसल, सीतापुर में सिधौली कोतवाली क्षेत्र में ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है. इसकी सर्विस लेन भी बनाई जानी है. इसकी जद में आ रहे बिसवां चौराहा स्थित एक मंदिर और मस्जिद पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया. प्रशासन ने शुक्रवार देर रात इन्हें ढहाया गया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन मौजूद रहा.

आजादी से पहले बनी थी मस्जिद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सभी पक्षों को मुआवजा भी दिया जा चुका है. कहा जा रहा है कि यह मस्जिद आजादी से पहले बनाई गई थी. इसमें 1899 के ईंट मिले हैं. इसके लिए 48 लाख रुपये मुआवजा दिया गया है.

कुशीनगर की मस्जिद पर बुलडोजर

इससे पहले कुशीनगर में की एक और मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन हुआ . बताया जाता है कि मस्जिद का निर्माण बिना नक्शा पास किए बनी थी.इस मामले की जब शिकायत की गई थी तो उसके बाद बीते साल 18 दिसंबर को इसकी जांच शुरू कर दी गई थी. मदनी मस्जिद की जांच के बाद तीन नोटिस दिए गए. नोटिस का जवाब नहीं दिया . इसके बाद 8 फरवरी तक हाईकोर्ट से स्टे लेकर मुस्लिम पक्षकारों ने योगी के बुलडोजर पर ब्रेक लगाया था. हाई कोर्ट का स्थगन आदेश आठ फरवरी को समाप्त होते ही प्रशासन ने अगले दिन रविवार को छुट्टी के दिन भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर चलवाया. धार्मिक पुस्तकों को भी जमीदोज किया गया.

अलीगढ़ में 300 साल की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू-मुस्लिमों में विवाद, औरंगजेब के पोते के शासन में बनी, बहादुर शाह जफर के वंशज ने भी ठोका दावा

मदनी मस्जिद पर सुलगाने की साजिश! सुनिए 34 सेकेंड के वीडियो में क्या आग उगल रहा युवक

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}