trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02796802
Home >>लखनऊ

यूपी के 27 PCS अधिकारी जल्द बनेंगे IAS, इन दो बैच के अधिकारियों को मिलेगा मौका, DPC बैठक में लगी मुहर

UP News: उत्तर प्रदेश के 27 पीसीएस अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन देकर आईएएस बना दिया जाएगा. इसके लिए दिल्ली में बुधवार को विभागीय प्रोन्नोति कमेटी की बैठक 31 पीसीएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया. 

Advertisement
यूपी के 27 PCS अधिकारी जल्द बनेंगे IAS, इन दो बैच के अधिकारियों को मिलेगा मौका, DPC बैठक में लगी मुहर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 11, 2025, 11:01 PM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. राज्य के 27 पीसीएस अधिकारियों को जल्द ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नति मिलने वाली है. इस संबंध में बुधवार को दिल्ली में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2008 और 2010 बैच के कुल 31 पीसीएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया.

कुल 27 रिक्त पदों पर होगा प्रमोशन
बैठक में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार शामिल हुए। डीपीसी में चयन वर्ष 2024 और 2025 के तहत यूपी को कुल 27 रिक्त पद प्राप्त हुए हैं.

गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में भी एक डीपीसी आयोजित की गई थी, लेकिन कुछ आपत्तियों के चलते प्रक्रिया को दोबारा पूरा किया गया. इस बार की बैठक में वर्ष 2008 बैच के 14 और 2010 बैच के 17 अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं. चूंकि 2009 बैच में कोई भी सीधी भर्ती पीसीएस अधिकारी नहीं है, इसलिए 2010 बैच को यह अवसर मिला है.

आईएएस बनने के लिए पीसीएस पद पर कम से कम 8 से 12 वर्षों की निरंतर सेवा होना आवश्यक है. ऐसे में 2008 बैच के सभी अधिकारियों के आईएएस बनने की संभावना प्रबल है, जबकि 2010 बैच के कुछ अफसर चयन सूची से बाहर रह सकते हैं.

प्रमोशन आदेश अगले दो-तीन दिनों में जारी होने की उम्मीद है, जिससे इन अधिकारियों के करियर में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है.

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के śलिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी पर कसा शिकंजा, 4 करोड़ के घोटाले में लखनऊ में एक और FIR

Read More
{}{}