trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02765662
Home >>लखनऊ

UP Bijli News: जनता की जेब पर 'करंट'! उत्तर प्रदेश में महंगी होगी बिजली, विभाग ने उठाया ये बड़ा कदम

UP Bijli News: यूपी वालों की जेब पर असर पड़ने वाला है. यहां बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगने वाला है. ऊर्जा निगम ने वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव दाखिल किया है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
UP Bijli News
UP Bijli News
Pooja Singh|Updated: May 20, 2025, 01:04 PM IST
Share

UP Bijli News: उत्तर प्रदेश के लोगों की जेब पर तगड़ा असर पड़ सकता है. यहां बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लग सकता है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आय और व्यय के आंकड़े दाखिल किया है और उसमें बताया कि बीते पांच साल से बिजली के दाम न बढ़ने से राजस्व अंतर बढ़ गया है. जिसके बाद विभाग यूपी की बिजली दरों में 30 फीसदी बढ़ोत्तरी की कोशिश में जुट गया है. 

19 हजार 600 करोड़ के राजस्व का अंतर 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पावर कॉर्पोरेशन ने विद्युत नियामक आयोग में संशोधित वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव दाखिल किया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में 19,600 करोड़ रुपये का घाटा दिखाते हुए विद्युत दरों में करीब 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. UPPCL ने विद्युत नियामक आयोग में आय-व्यय के आंकड़े दाखिल किए. UPPCL ने 19 हजार 600 करोड़ के राजस्व का अंतर दिखाया. 

सबसे ज्यादा बिजली के दाम बढ़ेंगे!
अब UPPCL की नजर 19,600 करोड़ रुपये के राजस्व अंतर को कम करने के लिए जनता की जेब पर है. बताया गया कि UP में 5 वर्ष से बिजली दरें नहीं बढ़ी हैं जिससे राजस्व अंतर 12.4% बढ़ गया है. UPPCL ने नियामक आयोग में आंकड़े पेश कर कहा कि अब और अधिक घाटा नहीं सकते हैं. अगर इन प्रस्तावों को माना जाता है कि यूपी में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बिजली के दाम बढ़ेंगे.

बिजली उपभोक्ताओं को झटका
जब नियामक आयोग UPPCL के प्रस्ताव पर मुहर लगा देगा तो उपभोक्ताओं को झटका लगेगा. उधर, राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि UPPCL ने गलत आंकड़े पेश किए और किसी भी हाल में बिजली का बिल नहीं बढ़ने दूंगा. उपभोक्ताओं का 35,000 करोड़ के करीब में  UPPCL के ऊपर बकाया है. जनता प्रस्ताव में बिजली बिल को 45 से 50% कम करने का प्रस्ताव रखूंगा.  

यह भी पढ़ें: लखनऊ का सबसे व्‍यस्‍त बाजार, जहां भीड़ में आता है मजा, रुमाल की कीमत में मिल जाएंगे गर्मियों के कपड़े

Read More
{}{}