trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820311
Home >>लखनऊ

IPS Transfer in UP: यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, शिरडकर बने पुलिस भर्ती बोर्ड के DG तो सहारनपुर से हटे सजवान, देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में फिर आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. आईपीएस एसबी शिरडकर को पुलिस भर्ती बोर्ड का डीजी बनाया गया है. जानिए पूरी डिटेल...

Advertisement
IPS Transfer in UP
IPS Transfer in UP
Pooja Singh|Updated: Jun 29, 2025, 03:03 PM IST
Share

IPS Transfer in UP: यूपी में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. यहां अब 5 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. आईपीएस एसबी शिरडकर पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी बने हैं. वह अभी तक पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन के पद पर तैनात थे. ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएससी मुख्यालय रहे सुजीत पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बने हैं.

फिर चली तबादला एक्सप्रेस
एसपी सीआईडी आशीष तिवारी अब सहारनपुर की कमान संभालने वाले हैं. उन्हें सहारनपुर का नया एसएसपी बनाया गया है. सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवान को हटाकर पुलिस मुख्यालय से संबध किया गया है. साथ  ही एक अन्य आईपीएस अफसर का तबादला किया गया है. अब तक अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी सीतापुर रहे आर.के.स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.

कानून-व्यवस्था को लेकर एक्शन
ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, सहारनपुर के एसएसपी रहे रोहित सिंह सजवान को बतौर पुलिस अधीक्षक संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक भेजा गया है. आपको बता दें, इन दिनों यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी एक्शन मोड में हैं. अभी चार दिन पहले ही एक हाई लेवल मीटिंग में प्रदेश के रेंज, जोन, पुलिस कप्तान और जिला प्रशासन को जरुरी दिशा-निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, मैनपुरी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज समेत प्रदेश के 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदले, देखें पूरी लिस्ट

Read More
{}{}