trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02874743
Home >>लखनऊ

UP News: यूपी में टीचर्स की 'मौजा ही मौजा', अटल विद्यालयों में 300 युवा टीचर्स की भर्ती, ये पहल कर रही है सरकार

UP Teachers Transfer: उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के टीचर्स को बड़ी सौगात मिली है. यहां 5378 टीचर्स का ट्रांसफर हो गया है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
UP Teachers Transfer
UP Teachers Transfer
Pooja Singh|Updated: Aug 10, 2025, 12:57 PM IST
Share

UP Teachers Transfer: रक्षा बंधन पर यूपी के परिषदीय स्कूलों के टीचर्स तोहफा मिला है. यहां 5378 टीचर्स का ट्रांसफर किया गया है. उन स्कूलों का विलय निरस्त हुआ है, वहां के टीचर्स की तैनाती मूल पर ही कार्यस्थल पर ही होगी. दरअसल, 23 जुलाई से परिषदीय स्कूलों में ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हुई थी.

यूपी में टीचर्स का तबादला
उत्तर प्रदेश में 10,827 स्कूलों में विलय के बाद सरप्लस टीचर्स का ट्रांसफर शुरू हुआ था. तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई. इतना ही नहीं यह भी स्पष्ट किया गया कि विलय वाले स्कूलों के टीचर्स भी ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम 5378 टीचर्स की ट्रांसफर लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था.

300 युवा टीचर्स की होगी भर्ती
जिन टीचर्स के ट्रांसफर किए गए हैं, वह 16 अगस्त तक अपने नए स्कूल में कार्यभार ग्रहण करें. सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं. विलय निरस्त होने वाले स्कूल के टीचर्स का ट्रांसफर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है और वे अपनी मूल जगह पर कार्यरत रहेंगे. जल्द ही अटल आवासीय स्कूलों में भी 300 युवा टीचर्स की भर्ती होगी. नई भर्ती मार्च 2026 तक होने वाली है.

हर साल कितना होगा खर्च?
फिलहाल इन स्कूलों में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल के रिटायर्ड टीचर्स पढ़ा रहे हैं. पहली बार अटल विद्यालयों के 600 छात्र-छात्राएं CBSE बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देंगे. इन स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे पर 1.5 लाख रुपये हर साल खर्च किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग भर्ती की होगी. भर्ती के लिए नियमावली आयोग को भेजी जाएगी. इसे जल्द पूरा करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: Unnao News: उन्नाव में देश की पहली AI बेस्ड यूनिवर्सिटी, योगी सरकार कर रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, अब शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान

Read More
{}{}