trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02133012
Home >>लखनऊ

UP IPS Transfer List: अनूप सिंह बने अमेठी के नए एसपी, योगी सरकार ने 6 आईपीएस अफसरों के तबादले किए

UP IPS Transfer List :  2011 बैच की आईपीएस अफसर सुनीता सिंह को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ से सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार‍ सिंह को अमेठी का नया एसपी बनाया गया है. 

Advertisement
UP IPS Transfer List
UP IPS Transfer List
Amitesh Pandey |Updated: Feb 28, 2024, 10:09 PM IST
Share

UP IPS Transfer List : यूपी में योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले 6 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. 2014 बैच के आईपीएस अफसर अनूप कुमार सिंह को अमेठी का एसपी बनाया गया है. वहीं, 2016 बैच के आईपीएस अफसर इलामरन जी को अमेठी से मऊ भेज दिया गया है. वहीं, कई आईएएस का भी तबादला किया गया है. डीएम भदोही गौरांग राठी को डीएम उन्नाव बनाया गया. डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे को प्रतीक्षारत में रखा गया है. वहीं, नगर आयुक्त अयोध्या से विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक भेजे गए विशाल सिंह को अब भदोही का डीएम बनाया गया है. 

 

किसको कहां मिली जिम्‍मेदारी 
जानकारी के मुताबिक, 2011 बैच की आईपीएस अफसर सुनीता सिंह को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ से सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार‍ सिंह को अमेठी का नया एसपी बनाया गया है. 

रवि कुमार को सीतापुर भेजा गया 
वहीं, 2015 बैच के आईपीएस अफसर रवि कुमार को पुलिस उपायुक्‍त कमिश्‍नरेट आगरा से सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है. 2015 बैच के आईपीएस अफसर अविनाश पांडेय को पुलिस अधीक्षक मऊ से पुलिस अधीक्षक पीलीभीत बनाया गया है. 

अतुल शर्मा द्वितीय को आगरा भेजा गया 
2015 बैच के आईपीएस अफसर अतुल शर्मा द्वितीय को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से पुलिस उपायुक्‍त पुलिस कमिश्‍नरेट आगरा बनाया गया है. 2016 बैच के आईपीएस अफसर इलामारन जी को पुलिस अधीक्षक अमेठी से पुलिस अधीक्षक मऊ बनाया गया है. 

इससे पहले 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए 
बता दें कि इससे एक दिन पहले मंगलवार रात को भी 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे. झांसी मंडलायुक्त आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बनाया गया. आईएएस रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बनाया गया. बी.एल. मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बनाया गया. राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बनाए गए हैं, लेकिन वह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे. 

विमल दुबे को झांसी का मंडलायुक्‍त बनाया गया 
वहीं, रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बनाए गए. आईएएस विमल दुबे को झांसी का मंडलायुक्त बनाया गया है. आईएएस चैत्रा वी. अलीगढ़ की मंडलायुक्त बनी हैं. आईएएस मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज लिया गया. पी. गुरू प्रसाद प्रमुख को सचिव राजस्व बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें : UP IAS Transfer List: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई IAS अधिकारियों के हुए तबादले

 

 

 

 

Read More
{}{}