trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02382655
Home >>लखनऊ

Aaj Ki Taza Khabar: सीएम योगी की बढ़ेगी सुरक्षा व उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव हुए पास, पढ़ें टॉप 10 खबरें

Top news of the day: आज कई खबरें सुर्खियों में रहीं, जैसे सीएम योगी की सुरक्षा होगी और सख्त तो वहीं आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए. आज की टॉप 10 खबरें, आइए इन पर एक नजर डालते हैं.

Advertisement
up aaj ki taza khaba
up aaj ki taza khaba
Padma Shree Shubham|Updated: Aug 13, 2024, 09:00 PM IST
Share

Top Hindi News of 13 August 2024: आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कई खबरें सुर्खियों में रहीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को और सख्त करने का फैसाल किया गया. उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पास हुए और उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया. आज 13 अगस्त 2024, बुधवार की टॉप 10 खबरों पर आइए एक नजर डालते हैं.

सीएम योगी की सुरक्षा होगी और सख्त 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को (UP CM Yogi Adityanath Security) और सख्त करने का निर्णय लिया गया है. शासन ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य अति विशिष्ट के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अब यह फैसला किया है. सरकार में 152 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए. गृह विभाग ने जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए 134 लाख रुपयों की मंजूरी किए.  जिसमें 10 BR ब्रीफकेस, कमांडो के लिए आठ BR हेलमेट के साथ ही BR जैकेट व 10 होल्स्टर खरीदे जाएंगे. 

और पढ़ें- CM Yogi Security: सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला, हाईटेक साजोसामान से लैस होंगे कमांडो 

राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार पर एक कदम और आगे
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश को जल्द ही कई नेशनल हाईवे की सौगात मिल पाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेशनल हाईवे के विस्तार की मांग नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा बैठक में रखी. उन्होंने ने प्रदेश में 10 नए राष्ट्रीय मार्गों (कॉरिडोर) को बनाने का प्रस्ताव भी पेश कर दिया जिसमें कुछ राजस्थान, झारखंड, नेपाल, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ेंगे. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए विभागीय भूमि मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी. राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार नहीं रुकेगा.

32 प्रस्ताव रखे गए 
आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कुल 32 प्रस्ताव रखे गए. प्रदेश में खनन विभाग के अंतर्गत वन टाइम सेटलमेंट योजना को, उत्तराखंड बंदी की मृत्यु पर प्रतिकार 2 लाख से 5 लाख मुआवजा राशि देने का प्रस्ताव, नगर पालिका परिषद रामनगर के सीमा विस्तार, नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को नगर निगम बनाए जाने के प्रस्ताव को, नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव को इस बैठक में मंदूरी दी गई. उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2024 को बैठक में मंजूरी दी गई. उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को भी मंजूरी दे दी गई.

पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति देने जा रही है
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की तरह ही उत्तराखंड सरकार अब अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा बेटियों के पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति देने को लेकर विचार कर रही है. इस प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया है. वित्त मंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की धामी सरकार राज्य के राजकीय कर्मचारी या पेंशनभोगियों की अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा बेटी को पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति देने जा रही है.   

 4000 गाइडों को प्रशिक्षित किया जाएगा
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही है.करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर टेंट सिटी के साथ ही होम स्टे, होटलों के और 4000 गाइडों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि महांकुभ में पर्यटकों की सुविधा के लिए लगभग 4000 गाइडों प्रशिक्षित होंगे. 18 से 60 साल और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-12वीं पास प्रशिक्षित के लिए होना जरूरी है. हर बैच में 60 लोग होंगे. 5 दिन तक गाइडों की ट्रेनिंग होगी जबकि बोट मैन, टैक्सी ड्राइवर के साथ ही स्टेकहोल्डर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण मिलेगा. महाकुंभ के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन को तैयार किए जाएंगा. 

और पढ़ें- Mahakumbha mela 2025: प्रयागराज में 25 करोड़ श्रद्धालुओं को रास्ता दिखाएंगे 4 हजार गाइड, युवाओं को मिलेगा रोजगार 

बिना रुकावट बिजली आपूर्ति
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वतंत्रता दिवस और अन्य त्योहारों पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. 15 अगस्त, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर सरकार ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश सभी जिलों को दिया है. प्रदेश में जिन पांच दिनों में पुलिस भर्ती परीक्षा होने वाली उनको दिनों में भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी. इस तरह से अगस्त के दूसरे पखवाड़े के 15 दिनों में बिना रुकावट बिजली आपूर्ति नौ दिनों तक की जाएगी.

रक्षाबंधन पर बसों का अतिरिक्त बेड़ा
सामान्य और एसी बसों में उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर दो दिन रोडवेज की सफर मुफ्त होगा. लेकिन लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर जैसे शहरों की अच्छी खासी जनसंख्या और बसों की संख्या कम होने के कारण महिलाओं को लंबा इंतजार करने से इस बार छउटकारा मिलेगा. दरअसल, परिवहन विभाग ने बसों का अतिरिक्त बेड़ा बड़े शहरों में उतारने का फैसला किया है. बसों के ज्यादा से ज्यादा फेरे लगेंगे. ड्राइवर-कंडक्टरों को अतिरिक्त इनाम भी दिया जाएगा.

और पढ़ें- UP Free Bus Service: रक्षाबंधन पर बहनों को नहीं करना पड़ेगा बसों का लंबा इंतजार, लखनऊ-कानपुर समेत बड़े शहरों में उतरेगा बसों का बेड़ा

छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला 
उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर (Physical punishment in school) बड़ा फैसला लिया है. अब से प्राइमरी स्कूलों में किसी भी तरह का शारीरिक दंड बच्चों को नहीं दिया जाएगा. ऐसा कोई बर्ताव बच्चे ते साथ नहीं किया जाएगा जिससे उनकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित हो.शिक्षा विभाग (education department) ने नियम जारी किए हैं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) द्वारा तय गाइडलाइन का हर हाल में निर्वहन करना होगा. महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने यह निर्देश सभी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी दे दिया है. 

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर काउंसलिंग
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर काउंसलिंग आज से शुरू कर दी गई. आज से यानी 13 अगस्त, मंगलवार से प्रथम चरण की काउंसलिंग शुरू हुई तो वहीं आखिरी चरण 5 अक्टूबर तक होने वाला है. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा शासन को इसकी भेजी गई समय सारिणी को अब अनुमोदन मिल गया. 

Read More
{}{}