trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02387559
Home >>लखनऊ

Aaj Ki Taza Khabar: यूपी सरकार को झटका, 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की सूची इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की रद्द, पढ़ें टॉप 10 खबरें

Top news of the day: 16 अगस्त  शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखं से कई बड़ी खबरें सामने आई लेकिन बड़ी और ताजा खबर यह है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को झटका देते हुए 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा और बड़ी खबरें कौन सी हैं आइये नजर डालते हैं टॉप 10 खबरों पर.

Advertisement
Aaj Ki Taza Khabar: यूपी सरकार को झटका, 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की सूची इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की रद्द, पढ़ें टॉप 10 खबरें
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Aug 16, 2024, 09:08 PM IST
Share

Top Hindi News of 16 August 2024: आज 16 अगस्त शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आईं. जिनमें इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती को कैंसिल करना, समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिख मुरादाबाद में उपचुनाव से पहले यादव और मुस्लिम निर्वाचन अधिकारियों को हटाकर उनकी जगह गैर यादव अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर शिकायत, कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्याकांड को लेकर नोएडा से लखनऊ तक डॉक्टरों का आक्रोश और उनकी हड़ताल से जुड़ी खबरें शामिल हैं. आइये विस्तार से आपको बताते हैं 16 अगस्त की टॉप 10 खबरें. 

69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती कैंसल 
उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण को लेकर घोटाले के मामले पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती को कैंसल कर दिया है. यह फैसला  उच्च न्यायालय की दो जजों की खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश को रद्द करते हुए सुनाया है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सरकार को आरक्षण नियमों की 1994 की धारा 3(6) और बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 का पालन करने का आदेश भी दिया है. बता दें कि शिक्षक भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था. और पढ़ें

सपा की यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी
समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और यादव समुदाय के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और सुपरवाइजर को हटाए जाने की शिकायत की है. पार्टी ने इस कदम को पक्षपातपूर्ण करार देते हुए इसे निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप बताया है.और पढ़ें

कोलकाता कांड पर डॉक्टरों का आक्रोश
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों के बीच आक्रोश फैला हुआ है. राजधानी लखनऊ समेत कई बड़े शहरों के अस्पतालों में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. लखनऊ के लोहिया अस्पताल में जूनियर डॉक्टर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं, जिसके कारण ओपीडी पूरी तरह बंद है और केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू हैं. इसी तरह, केजीएमयू, पीजीआई, बलरामपुर हॉस्पिटल, और लोहिया संस्थान के डॉक्टर भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. और पढ़ें

मायावती की पीएम मोदी को नसीहत
स्‍वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के दिए भाषण को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने पीएम मोदी के यूसीसी को लेकर दिये भाषण पर भी तीखा हमला बोला है. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार को संविधान के हिसाब से धर्मनिरपेक्षता का पालन करना चाहिए. यही सच्‍ची देश भक्‍ति और राजधर्म है.  और पढ़ें

17 अगस्त को गाजीपुर में सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार 17 अगस्त को गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी यहां पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. 

बीजेपी के आरोपों पर अखिलेश ने संभाला मोर्चा 
अयोध्या और कन्नौज जैसी घटनाओं को लेकर बीजेपी द्वारा सपा पर लगाए गए आरोपों का अब सपा ने काउंटर एटैक करने का प्लान तैयार कर लिया है. ऐसी घटनाओं  को लेकर सपा अब फैक्ट फाइंडिंग कमिटी बनाएगी. ये कमेटी अलग-अलग जिलों में जाकर इस तरह की घटनाओं के असली कारण और वजह का पता करेगी. 

 

कन्नौज रेप कांड लिए गए DNA सैंपल
कन्नौज में रेप कांड के आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव के मामले में शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बीच पीड़िता को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका डीएनए सैंपल लिया जाएगा, इस दौरान पीड़िता के साथ उसके माता-पिता भी मौजूद थे. वहीं इससे पहले आरोपी नवाब सिंह के DNA के भी सैंपल लिये गए. 

ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर 
मुज़फ़्फरनगर जेल में मस्जिद में नमाज़ पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है. जेल प्रशासन ने अपने फरमान को वापस लेते हुए मस्जिद में 'मुस्लिमों की नो एंट्री' का आदेश रद्द कर दिया. शुक्रवार को जेल की मस्जिद में बाहरी मुसलमानों ने भी जुमे की नमाज़ पढ़ी. नमाज़ के दौरान सीओ नई मंडी, रुपाली रॉय चौधरी, भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहीं. बता दें कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर जेलर ने मस्जिद में मुस्लिमों की एंट्री पर रोक लगाई थी, लेकिन चौतरफा आलोचना के बाद जेल प्रशासन को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा.

लेडीज बाथरूम में कैमरा, रेस्टोरेंट में हंगामा
देहरादून में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां शहर के प्रमुख आनंदम रेस्टोरेंट के बाथरूम में छिपे हुए कैमर मिला है. एक महिला ने रेस्टोरेंट के बाथरूम में हिडन कैमरा लगाए जाने का आरोप लगाया है, जिससे वहां हड़कंप मच गया. महिला ने बाथरूम में कैमरे देखते ही जोरदार हंगामा किया और पुलिस को सूचित किया. और पढ़ें

नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप और उसका वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों पर पीड़ित के पिता की तहरीर पर गैंगरेप के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Read More
{}{}