trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02671298
Home >>लखनऊ

अबू आजमी के बाद मुनव्वर राणा के बेटे ने भड़काई औरंगजेब विवाद की चिंगारी, पोस्ट से मचा हंगामा

Aurangzeb controversy Reaction: औरंगजेब की तारीफ में सपा विधायक अबू आजमी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. मुनव्वर राणा के बेटे भी इस विवाद में कूदे हैं. पल्लवी पटेल समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Aurangzeb controversy
Aurangzeb controversy
Zee Media Bureau|Updated: Mar 06, 2025, 02:35 PM IST
Share

Aurangzeb controversy: मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ में महाराष्ट्र से सपा विधायक अबू आजमी का कसीदे पढ़ने वाले बयान को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से लेकर कई नेताओं ने आजमी पर हमला बोला है. बयान के चलते अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया है. औरंगजेब विवाद में मुनव्वर राणा के बेटे भी कूदे हैं. इसके अलावा मामले पर पल्लवी पटेल समेत कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले मुनव्वर राणा के बेटे?
मशहूर दिवंगत शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा भी औरंगजेब विवाद में कूद पड़े हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने औरंगजेब की सादगी की तारीफ की है. उनका बयान उस मौके पर आया है जब अबू आजमी के बयान पर हंगामा मचा हुआ है. तबरेज ने पोस्ट के जरिए लिखा, औरंगजेब सादगी से जीवन जीता था. वह इतना खराब नहीं था,जितना दिखाया गया.

मोहिबुल्लाह नदवी ने भी दी प्रतिक्रिया
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने औरंगजेब की तारीफ करने करने पर अबू आजमी को विधानसभा से निलंबित किए जाने को राजनीति से प्रेरित बताया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमी को यूपी ले आएं हम इलाज कर देंगे वाले के बयान पर आपत्ति जताई है. कहा योगी आदित्यनाथ कोई डॉक्टर नहीं हैं जो इलाज कर देंगे। वह योगी है उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. कहा, वह योगी हैं उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.

क्या बोलीं पल्लवी पटेल?
सपा विधायक अबू आज़मी के औरंगजेब वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर अपना दल (कमेरावादी) विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने कहा, "अबू आज़मी के निष्कासन का फ़ैसला उस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाएगा. जिसके वे सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ को) नेतृत्व दिया है. अब, सूबे में आने वाले लोगों के साथ वह क्या करेंगे, यह पूरी तरह से उनका निर्णय है."

केशव मौर्य ने साधा निशाना
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुगल शासक की आत्मा उनके अंदर समा गई है, इसलिए वो समर्थन कर रहे हैं. अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताया, जिसको ये देश स्वीकार नहीं करेगा. जिस औरंगजेब के कारण आज भी यह देश पीड़ा महसूस करता है, उसका महिमामंडन यह देश और उत्तर प्रदेश कभी स्वीकार नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें - औरंगजेब की तारीफ पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, शिवाजी-संभाजी और महाराणा प्रताप की तलवारों की दिलाई याद

 

Read More
{}{}