trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02817362
Home >>लखनऊ

UP Scholarship: यूपी में छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की तारीख, खाते में राशि आने की समयसीमा

Scholarship Apply Date: यूपी सरकार ने सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति योजना की समयसारिणी जारी कर दी है. कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू हो जाएगी.   

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Pramod Sharma |Updated: Jun 26, 2025, 06:32 PM IST
Share

Scholarship Apply Date: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है. सत्र 2025-26 की छात्रवृत्ति योजना को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है, जो हजारों छात्रों के भविष्य को नई दिशा देने वाली है. वहीं, शिक्षकों के तबादले को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति भी अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है.

जानिए क्या है समयसारिणी
उत्तर प्रदेश सरकार ने सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति योजना की समयसारिणी जारी कर दी है. यह योजना राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू होगी. पात्र छात्र 2 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

1 जुलाई से 5 जुलाई तक सभी विद्यालय अपने छात्रों का मास्टर डाटा पोर्टल पर अपलोड करेंगे.
2 जुलाई से 14 दिसंबर तक अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एनएसपी पोर्टल पर पंजीकृत निजी विद्यालयों की मार्किंग की जाएगी.
2 जुलाई से 30 अक्तूबर तक छात्र छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
18 नवंबर से 21 नवंबर के बीच छात्र और संस्थान दोनों को फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने का अवसर मिलेगा.
31 दिसंबर तक छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी.

छात्रों से अपील की गई है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही तरीके से भरें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो.

और पढे़ं: 

JEECUP Result 2025: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

UPCATET Result 2025 OUT: आ गया यूपी कैटेट का रिजल्ट, कुशीनगर के कौशल सिंह बने टॉपर, जानिए कब शुरू होगी काउंसिलिंग?

 

Read More
{}{}