UP Road Accidents: देशभर में शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. कहीं पर खुशियों के रंग थे तो कही पर ये खुशियां मातम में बदल गईं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं, नहाते वक्त दो लड़कों की डूब कर मृत्यु हो गई. इन हादसों के बाद कई परिवारों के घर के चिराग बुझ गए. मुजफ्फरनगर में पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
अयोध्या में चार लोगों की मौत-होली के दिन अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.होली खेलकर घर लौट रहे थे बाइक सवार चार युवक सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकराये. टकराने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई.मृतकों की पहचान राम केवल, इंद्रजीत, राम सजीवन निवासी पाराराम, जेठू निवासी नया पुरवा थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई. बोलोरो ड्राइवर आरोपी भास्कर उपाध्याय निवासी बैसुपाली थाना हैदरगंज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.थाना हैदरगंज के पारारामपुर गांव के पास हादसा हुआ.
मुजफ्फरनगर में दो की मौत- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में होली के रंगों की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी तीन लड़के वेगनर कार से भोपा कस्बे में आ रहे थे. इस दौरान किसी कारण से कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई जिसके चलते सीएनजी लगी इस कार में आग लग गई. इस घटना के समय बाइक सवार एक व्यक्ति ने अपनी जान पर खेलकर कार सवार संजीव नाम के एक युवक को तो बचा लिया जबकि तेज आग के चलते कार सवार राजू और मैनपाल की कार में जलकर मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पर पहुँचे पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने आग पर काबू पाते हुए मृतको के शव को कार से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
बरेली में दो की मौत-बरेली में तेज रफ्तार 2 बाइकों की आपस की जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर घायल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा पेट्रोल पंप ऊए सामने की घटना है.
एटा में 1 होमगार्ड की मौत-एटा में तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला. तेज़ रफ़्तार दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत मेंएक होमगार्ड की मौत हो गई. दो बाइक सवारों पर दो होमगार्डों समेत चार लोग गंभीर घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है. इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने एक होमगार्ड को मृत घोषित किया. वहीं दूसरे होमगार्ड की हालत गंभीर देख आगरा हायर सेंटर रेफर किया. मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड़ बाबसा गांव के समीप की घटना.
अम्बेडकरनगर में मासूम की मौत-तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने मासूम को रौंद डाला. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मासूम की मौत हो गई. मासूम सीतापुर से परिवार के साथ किछौछा दरगाह आया था.अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बसखारी थानाक्षेत्र के किछौछा दरगाह का मामला.
भदोही में 2 चचेरे भाइयों की मौत-भदोही में होली मनाने के बाद ससुराल से घर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की बाइक पेड़ से टकराने से मौत हो गई. ओमप्रकाश और उनके चचेरे भाई महेंद्र इटहरा गांव से गोपालपुर गांव लौट रहे थे, तभी मणिपुर गांव के पास यह हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक पीड़ित कथित तौर पर नशे में थे और उन्होंने तेज रफ्तार बाइक पर नियंत्रण खो दिया.
महाराजगंज में दो दोस्तों की मौत-महाराजगंज में दो दोस्तों, विवेक और टिंकू जायसवाल की मौत हो गई. उनकी बाइक पिपरदेवरा-महाराजगंज मार्ग पर एक बिजली के खंभे से टकरा गई.
सुल्तानपुर में दो बाइक आपस में टकराई, एक की मौत-सुल्तानपुर में हलियापुर जाने वाली सड़क पर दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई. ये हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि चार लोग कथित तौर पर नशे में धुत और गुलाल लगाए मोटरसाइकिल पर सवार थे. चंडीगढ़ से अपने गांव आए 43 वर्षीय सुरेश कुमार रैदास गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सोनभद्र में ट्रक की टक्कर से दो की मौत-सोनभद्र के सुकृत पुलिस चौकी के पास होली मिलन समारोह में जा रहे दो चचेरे भाइयों की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोहरा निवासी संदीप चौहान (20) और विक्की चौहान (21) की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे सवार को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाराबंकी में डूबने से दो किशोरों की मौत-बाराबंकी में टिकैत नगर इलाके में होली मनाने के बाद तैरने के लिए उतरे दो किशोर घाघरा नदी में डूब गए। सर्किल ऑफिसर रत्नेश पांडे ने बताया कि 15 वर्षीय रवि वर्मा और 16 वर्षीय ऋषभ दोपहर करीब 2 बजे मऊ घाट के पास डूब गए। एक गोताखोर ने उन्हें बाहर निकाला और अन्य लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.