trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02812316
Home >>लखनऊ

UP PCS Transfer: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, गोरखपुर-अयोध्या समेत 127 जिलों के एसडीएम बदले, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

UP PCS Transfer: यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यहां की योगी सरकार ने 127 एसडीएम के तबादले कर दिए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
UP PCS Transfer
UP PCS Transfer
Pooja Singh|Updated: Jun 23, 2025, 08:59 AM IST
Share

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. रविवार देर रात योगी सरकार ने 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के ट्रासंफर कर दिए हैं. यहां एक साथ 100 से ज्यादा एसडीएम बदल गए हैं. बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों के तबादले की मशक्कत एक महीने से चल रही थी. इन सभी एसडीएम को एक जगह से दूसरे जगह पर तैनाती के 3 साल पूरे हो गए थे. इस लिस्ट का काफी समय से सभी को इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है.

127 एसडीएम का एक साथ ट्रांसफर
रिपोर्ट्स की माने तो सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का बदायूं ट्रांसफर किया गया है. जबकि, सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है. वहीं, मथुरा की एसडीएम श्वेता को सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है. उधर, लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम बनाया गया है. वहीं, एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक अमरोहा के एसडीएम बने हैं.

देर रात चली तबादला एक्सप्रेस
रिपोर्ट्स की माने तो योगी सरकार ने जितेंद्र कुमार को एसडीएम, महराजगंज, आशुतोष कुमार को एसडीएम रामपुर, राहुल को एसडीएम मुजफ्फरनगर, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर बनाया है. इसके अलावा कडेदीन को एसडीएम हमीरपुर, सौरभ कुमार पांडेय को एसडीएम संभल, सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को एसडीएम कासगंज, राजेश कुमार को एसडीएम बदायूं, संजय को एसडीएम आजमगढ़, त्रर्नोद जोशी को एसडीएम गाजीपुर को एसडीएम ललितपुर बनाया गया है.

रमेश बाबू समेत इन अफसरों का ट्रांसफर
यूपी की योगी सरकार ने रमेश बाबू को एसडीएम मऊ, राजेंद्र बहादुर को एसडीएम इटावा, मलखान सिंह को एसडीएम गोरखपुर, अजय आनंद को एसडीएम औरैया, राजेश चंद्र को एसडीएम गाजीपुर, देश दीपक को एसडीएम कानपुर देहात, राजेश कुमार को कन्नौज, कुमार चंद्र बाबू को एसडीएम बदायूं, देवेंद्र कुमार पांडेय को एसडीएम बलिया और कौशल कुमार को एसडीएम अयोध्या बना दिया है.

यह भी पढ़ें: हरदोई-अमरोहा से लेकर गाजियाबाद-नोएडा तक बच्‍चों को मिलेगी मॉर्डन एजुकेशन, जानें मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों में क्‍या होंगी सुविधाएं

Read More
{}{}