Jalabhishek on Tajmahal News: शनिवार को आगरा के ताजमहल में दो युवक द्वारा मकबरे पर गंगाजल चढ़ाने की घटना पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रेस वार्ता की. अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में नहीं, बल्कि तेजोमहालय में जलाभिषेक किया है. ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि सावन माह के पवित्र अवसर पर तेजोमहालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया. उन्होंने दावा किया कि यह एक धार्मिक कृत्य था और इसके पीछे कोई गलत उद्देश्य नहीं था.
अखिल भारत हिन्दू महासभा का अल्टीमेटम
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि श्याम और विनेश कुंतल की गिरफ्तारी की अखिल भारत हिन्दू महासभा निंदा करती है. घटना के संबंध में, ताजमहल पर तैनात CISF की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर श्याम और विनेश कुंतल को गिरफ्तार किया. अखिल भारत हिन्दू महासभा का मानना है कि यह गिरफ्तारी अनुचित है और संगठन इसके खिलाफ आवाज उठाएगा. साथ ही यह भी कहा कि अगर उन्हें रिहा नहीं किया तो पुलिस और प्रशासन उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे.
जल चढ़ाने वाले होंगे सम्मानित
प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने घोषणा की कि श्याम और विनेश कुंतल को हिन्दू रत्न से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तेजोमहालय को गंगाजल से पवित्र करने के इस कार्य को संगठन द्वारा सराहा जाएगा और उचित सम्मान दिया जाएगा.
ताजमहल बनाम तेजोमहल की जंग हुई तेज
इस विवादित घटना ने स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं को फिर हवा दे दी है. हिन्दू महासभा का कहना है कि उनका यह कार्य धार्मिक भावना से प्रेरित था और उन्होंने कानून का उल्लंघन नहीं किया है. वहीं, पुलिस और प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. आगे की कार्रवाई और जांच के परिणामों पर सभी की निगाहें टिकी हैं. इस घटना ने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के मुद्दों को फिर से उभार दिया है और इसके भविष्य में होने वाले प्रभाव पर सभी की नजरें बनी रहेंगी.