trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02749409
Home >>UP Politics

अखिलेश यादव ने की भारत की सेना की तारीफ, कहा-देश की बहादुर सेना पर गर्व, अपील करते कहा-अफवाहों पर ध्यान न दें!

Akhilesh Yadav on Indian Army: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए जिनका भारत ने करारा जवाब दिया जा रहा है. इस बीच अखिलेश यादव ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

Advertisement
Akhilesh Yadav on Indian Army
Akhilesh Yadav on Indian Army
Preeti Chauhan|Updated: May 09, 2025, 07:42 AM IST
Share

India Pakistan Attack: पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों को नाकाम करने के बाद भारतीय सेना द्वारा  मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान ने ड्रोन से जम्मू कश्मीर और पंजाब पर हमला करने की कोशिश की है, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है.  अखिलेश यादव ने सेना के समर्थन में पोस्ट किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई शहरों पर हमला किया है और इसके साथ ही कराची बंदरगाह पर धमाकों की भी खबर है. वहीं भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें. 

क्या लिखा अखिलेश ने...
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है। हम सब देश के साथ हैं। सकंट का समय समझदारी की और भी अधिक माँग करता है। सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें। ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाये गये झूठ भी हो सकते हैं मतलब ये दुश्मन की चाल या साज़िश भी हो सकती है, इसीलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं। अपने-अपने स्तर पर ज़िम्मेदाराना व्यवहार करें। स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें। आपदा के इस समय में एकजुटता दिखाएं.जय हिंद!

लखनऊ-आगरा समेत प्रदेश के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर, नेपाल बॉर्डर से लेकर धार्मिक स्थलों तक सख्त सुरक्षा व्यवस्था 

Read More
{}{}