trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02789153
Home >>लखनऊ

Bakrid 2025: बकरीद पर पुलिस चौकन्नी, संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट, सड़क पर अदा नहीं होगी नमाज

UP Bakra Eid Guidelines lucknow: यूपी में आज बकरीद मनाई जा रही है. इसे लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट है. संभल, प्रयागराज, लखनऊ से लेकर कई जिलों में पुलिस का अलर्ट है. संवेदनशील जगहों पर खास सावधानी बरती जा रही है. 

Advertisement
UP News
UP News
Preeti Chauhan|Updated: Jun 07, 2025, 07:18 AM IST
Share

लखनऊ: आज देश में बकरीद मनाई जा रही है. शहर-शहर में अलर्ट है. जालौन से लेकर लखनऊ तक सख्त पहरा है. बकरीद पर सरकारी अस्पतालों में आधे दिन ओपीडी चलेगी. संभल में पीएसी तैनात की गई है. सोशल मीडिया से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. यूपी में कानून व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  धार्मिक पर्वों को देखते हुए  अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश पहले ही दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिन सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील हैं.  मुख्यमंत्री ने प्रशासन को अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने चेतावनी दी कि बकरीद के अवसर पर किसी भी प्रतिबंधित पशु- जैसे गाय, नीलगाय या ऊंट- की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. जिलों में तयशुदा जगहों पर ही कुर्बानी दी जा सकती है. अगर तय स्थानों के बाहर कुर्बानी की जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. आस्था का सम्मान ज़रूरी है, लेकिन कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा. संवेदनशील जगहों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.

बकरीद पर नई परंपरा की शुरुआत न होने दी जाए- यूपी में कानून व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.  उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (UP DGP) राजीव कृष्ण ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.  उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी नई परंपरा की शुरुआत न होने दी जाए. यूपी डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. उसके बाद एक्शन रिपोर्ट जारी गई है.

संभल में खास सतर्कता
संभल में बकरीद पर खास सतर्कता बरती जा रही है. नवंबर में हुई हिंसा के बाद यह पहली बकरीद है. जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में पांच कंपनी PAC के अलावा RRF को तैनात किया गया है. चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने भी ईद उल जुहा पर माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहा है.

बुलंदशहर: मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील
बुलंदशहर में ईद-उल-अज़हा की नमाज़ व क़ुरबानी को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है. सिकंदराबाद शाही जामा मस्जिद के इमाम, मौलाना आरिफ की ओर से मुस्लिम समाज से अपील की गई है. उन्होंने कहा कि 
वक्त पर पहुंचकर मस्जिद, ईदगाह या इबादतगाहों में ही  नमाज़-ए-ईद अदा करें. खुले में क़ुरबानी न करने, साफ-सफ़ाई का ध्यान रखने व क़ुर्बानी का वीडियो रिकॉर्ड न करने की अपील की है. मौलाना ने वीडियो जारी कर दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखने की भी  अपील की है. कल, यानी 7 जून को देश भर में मनाया जाएगा ईद-उल-अज़हा का त्योहार.

वाराणसी में बकरीद से पहले पूरे जिले में हाई अलर्ट
बनारस में बकरीद से पहले जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट है. ज्ञानवापी में नमाज़ी  इकठ्ठा होंगे. सभी थाने अलर्ट मोड पर हैं.आज ज्ञानवापी में जुमे की नमाज  पढ़ी जाएगी. काशी विश्वनाथ मंदिर के पास हजारों नमाजी इकट्ठा होंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.  लोकल इंटेलिजेंस व आईबी पूरी तरह अलर्ट है.

 

संगमनगरी में धारा 163 (बीएनएस) लागू 
प्रयागराज में आगामी त्योहारों और प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 (बीएनएस) लागू कर दी गई है. यह निषेधाज्ञा 3 जून से 15 जून 2025 तक प्रभावी रहेगी. धारा 163 के तहत कई तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है, ताकि किसी भी तरह की अशांति या अफवाह को रोका जा सके.

Eid-ul-Adha 2025: ये हैं यूपी की 5 ऐतिहासिक मस्जिदें, बकरीद पर उमड़ता है सैलाब, इस शहर की मस्जिद का इतिहास सदियों पुराना
 

Read More
{}{}