trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02835141
Home >>लखनऊ

Barabanki News: महादेव मंदिर में दलित युवक को पूजा से रोका! जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का आरोप

यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार रात एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

Advertisement
Barabanki News
Barabanki News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 11, 2025, 09:45 AM IST
Share

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार रात एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया है कि मंदिर में पूजा करने के दौरान पुजारी पक्ष के लोगों ने न सिर्फ उन्हें पूजा से रोका, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ मारपीट भी की.

लगाए ये आरोप
जिला अस्पताल में भर्ती शैलेंद्र प्रताप गौतम ने आरोप लगाया कि वह लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने गया था. वहां अखिल तिवारी, शुभम तिवारी, आदित्य तिवारी ने मुझे पूजा करने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि ''तुम चमार बिरादरी से हो, ऐसे पूजा नहीं कर सकते.'' मैंने विरोध किया तो इन लोगों ने लोटा और घंटा जैसे पूजा के सामान से मुझ पर हमला कर दिया. सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं. 

जिला अस्पताल रेफर
घायल शैलेंद्र ने आगे बताया कि मुझे पहले रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने मुझे बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मेरा किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था. सिर्फ मेरी जाति की वजह से मुझे मारा पीटा गया है. घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. 

मंदिर के पुजारी का क्या कहना?
शैलेंद्र ने जहां पुजारी पक्ष पर जातिसूचक टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं मंदिर के पुजारी पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि मेरा बेटा और बहू पूजा कर रहे थे, किसी बात को लेकर विवाद हुआ है, हमने भी कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया है. कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}