trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02847529
Home >>लखनऊ

Lucknow News: बेटे को गले लगाना है...शुभांशु शुक्ला की सेहत पर पिता ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए कब लखनऊ लौटेंगे एस्ट्रोनॉट?

Lucknow News: लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौटने के बाद अब भारत लौटने वाले हैं. कहा जा रहा है कि 17 अगस्त को शुभांशु भारत लौटेंगे. उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला ने इसकी जानकारी एक इंटरव्यू में दी है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Lucknow News
Lucknow News
Pooja Singh|Updated: Jul 20, 2025, 10:49 AM IST
Share

Lucknow News: 17 अगस्त को लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला भारत लौटने वाले हैं. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है. उनके पिता ने बताया था कि बेटा अभी अमेरिका में है, उससे गले मिले एक साल हो गया. फिर वह लखनऊ आएंगे या बेंगलुरु जाएंगे, यह अभी कंफर्म नहीं है.

क्या बोली एस्ट्रोनॉट की मां?
अगर शुभांशु अंतरिक्ष से लौटने के बाद फिर से चलना सीख रहे हैं. इसके लिए हर रोज 4 घंटे प्रैक्टिस करते हैं. उनकी मां आशा शुक्ला की माने तो वह काफी कमजोर दिख रहे हैं. वीडियो कॉल पर बेटे को इस हालत में देखती हूं तो इमोशनल हो जाती हूं. घर आए तो जो कहेगा, वही बनाकर खिलाऊंगी.

कब हुए थे स्पेस स्टेशन के लिए रवाना?
25 जून को एक्सियम मिशन 4 के तहत शुभांशु शुक्ला समेत चार एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे थे. 18 दिन रहने के बाद 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे थे. कैलिफोर्निया के तट पर लैंडिंग हुई थी. 

अंतरिक्ष में योग का वीडियो आया सामने
शुंभाशु के पिता ने बताया कि धरती पर लौटने के बाद शुभांशु 3 से 4 घंटे चलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनका शरीर अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ है.थोड़ी देर चलने पर चक्कर आ जाता है. डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें पूरी तरह से सामान्य होने में 8 से 10 दिन लगने की संभावना है. आपको बता दें, शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष में योग का वीडियो भी सामने आया था.

यह भी पढ़ें: कितनी मिलती है यूपी के DGP को सैलरी! जानें यूपी पुलिस अधिकारियों के बॉस की VIP सुविधाओं के बारे में...

Read More
{}{}