trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02545765
Home >>लखनऊ

Lucknow News: खेल-खेल में गले में फंसा गुब्बारा, तड़प-तड़प कर ढाई साल के मासूम की मौत

Lucknow News: छोटे बच्चों को गुब्बारे से खेलना बहुत अच्छा लगता है लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुब्बारा एक ढ़ाई साल के बच्चे की दर्दनाक मौत की वजह बन गया है. मामला लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र का है.

Advertisement
Lucknow News: खेल-खेल में गले में फंसा गुब्बारा, तड़प-तड़प कर ढाई साल के मासूम की मौत
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Dec 05, 2024, 09:20 PM IST
Share

Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. काशी विहार फूलमती मंदिर के पास रहने वाले विनय गुप्ता का ढाई साल का बेटा शिवांश घर के बाहर खेल रहा था. खेलते-खेलते उसे एक गुब्बारा मिल गया. मासूम गुब्बारे से खेल रहा था. लेकिन अचानक गुब्बारा फूट गया और उसकी रबर बच्चे के मुंह में जाकर सांस नली में फंस गई. इससे शिवांश को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.  

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
शिवांश की हालत बिगड़ते देख परिवार वाले उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत देखकर ट्रॉमा सेंटर ले जाने की सलाह दी. ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. शिवांश के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.  

छोटे बच्चों के लिए खतरनाक वस्तुएं
डॉक्टरों के अनुसार, छोटे बच्चों को गुब्बारे, बटन सेल, चना, मटर, या सिक्के जैसी चीजों से दूर रखना चाहिए. केजीएमयू के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र वर्मा और सिविल अस्पताल के डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी वस्तुएं बच्चों की नाक, गले, या कान में फंस सकती हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती हैं.  

जागरूकता की जरूरत
बच्चों की सुरक्षा के लिए माता-पिता को सतर्क रहना चाहिए. किसी भी छोटी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है. बच्चों को ऐसी चीजों से दूर रखना और उनके खेलने की गतिविधियों पर नजर रखना बेहद जरूरी है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश Lucknow Latest News की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुई मारकाट, चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

 

Read More
{}{}