trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02702217
Home >>लखनऊ

आबकारी निरीक्षक ने लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से खुद को मारी गोली, बांदा में थी पति-पत्‍नी की तैनाती

Sitapur News: सीतापुर के शिवपुरी के रहने वाले आबकारी निरीक्षक ने मंगलवार को अचानक लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया है. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Apr 01, 2025, 05:15 PM IST
Share

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में आबकारी निरीक्षक ने लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में परिवार वालों ने आबकारी निरीक्षक को अस्‍पताल ले गए, जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. आबकारी निरीक्षक की वर्तमान तैनाती बांदा जिले में थी. पिछले कई महीनों से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी सहायक आबाकरी आयुक्त हैं. पत्‍नी की भी तैनाती बांदा में ही है.

सीतापुर में परिवार के साथ रहते थे आबकारी निरीक्षक 
जानकारी के मुताबिक, आलोक कुमार श्रीवास्‍तव सीतापुर के कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. आलोक बांदा जिले में आबकारी निरीक्षक थे. पत्‍नी अमृता श्रीवास्‍तव भी बांदा में ही सहायक आबकारी आयुक्‍त पद पर तैनात हैं. आलोक और अमृता को एक बेटा और एक बेटी है. दोनों बच्‍चे सीतापुर में ही रहकर पढ़ाई करते हैं. बताया कि पति-पत्‍नी 8-8 दिन के लिए बच्‍चों के पास रहते थे. 

लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से मारी गोली 
बताया गया कि मंगलवार अचानक आलोक ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा आलोक कुमार खून से लथपथ ग‍िरे थे. उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, हालांकि उनकी जान नहीं बच सकी. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आलोक कुमार पिछले कई महीनों से मानस‍िक रूप से परेशान चल रहे थे. 

आत्‍महत्‍या के पीछे की वजह पता लगा रही पुलिस 
सीतापुर पुलिस का कहना है कि आत्‍महत्‍या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके पीछे कोई पारिवारिक वजह है या कुछ और, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज द‍िया है. 

यह भी पढ़ें : Lucknow News: लिफ्ट नहीं दी तो दबंगों ने किया हमला, महिलाओं को भी नहीं बख्शा

यह भी पढ़ें : काटकर ड्रम में भर दूंगी...' पहले लव मैरिज, फिर बेवफाई, जेई पति को मिली सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी

Read More
{}{}