trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02678757
Home >>लखनऊ

Eid Ul Fitr 2025: इस बार ईद पर नहीं होगी छुट्टी, खुले रहेंगे बैंक, मुस्लिमों के सबसे बड़े त्योहार पर मायूसी

UP Latest News: इस बार ईद पर भी कोषागार और सरकारी बैंकों को खुले रहने का आदेश दिया गया है. जिससे मुस्लिम कर्मचारियों में निराशा देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं क्यों लिया गया ये फैसला...  

Advertisement
Banks treasuries Remain open on eid
Banks treasuries Remain open on eid
Zee Media Bureau|Updated: Mar 12, 2025, 04:59 PM IST
Share

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है. 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद) को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद कोषागार और सरकारी लेन-देन करने वाले बैंक खुले रहेंगे.  इस संबंध में शासन ने सभी जिलाधिकारियों और कोषाधिकारियों को आदेश जारी कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. 

भारी लेन-देन को देखते हुए फैसला
हर साल मार्च के अंतिम दिनों में सरकारी विभागों और बैंकों में भारी लेन-देन होता है. वित्तीय वर्ष के समापन के चलते अंतिम तिथि तक सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए बैंक और कोषागारों को देर रात तक खोला जाता है. इस साल 30 मार्च रविवार का अवकाश है, जबकि 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में शासन ने यह सुनिश्चित किया है कि वित्तीय कार्यों में कोई बाधा न आए, इसलिए इन दोनों दिनों में कोषागार और सरकारी बैंक खुले रहेंगे. 

शासन का आदेश
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और कोषाधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि 30 और 31 मार्च को बैंक और कोषागार सुचारू रूप से कार्यरत रहें. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के कारण 31 मार्च को अत्यधिक लेन-देन होगा, इसलिए सरकारी कार्य करने वाले सभी बैंक और कोषागार खुले रहना आवश्यक है.

कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश
बैंकों और कोषागारों में काम करने वाले कर्मचारियों को इन दोनों दिनों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी लेन-देन में किसी प्रकार की रुकावट न आए और सभी वित्तीय कार्य समय पर पूरे हो सकें.

 

 

Read More
{}{}