trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02797635
Home >>लखनऊ

Barabanki News: 70 साल में दूसरी बार नहीं लगेगा मेला, सैयद शकील शाह बाबा की मजार पर लगने वाला उर्स कैंसिल

Barabanki News: बाराबंकी में सूरतगंज के फूलपुर गांव स्थित सैयद शकील बाबा की मजार पर हर साल जून महीने में मेला लगता है. इस बार पुलिस-प्रशासन ने अनुम‍ित नहीं दी है. इसके चलते मेला रद्द कर दिया गया है.  

Advertisement
Syed Shakeel Shah Baba Tomb
Syed Shakeel Shah Baba Tomb
Zee Media Bureau|Updated: Jun 12, 2025, 03:30 PM IST
Share

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में सैयद शकील शाह बाबा की मजार पर हर साल लगने वाला उर्स इस बार नहीं मनाया जाएगा. प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. 75 वर्षों से मजार पर 10 जून को सालाना उर्स का आयोजन होता आया है. कोविड के बाद यह पहला मौका है जब चार दिवसीय उर्स का आयोजन नहीं हो पाएगा. यहां उर्स के दौरान मेला भी लगता था. बता दें कि इससे पूर्व प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए सतरिख में सैयद सालार साहू गाजी की दरगाह पर लगने वाले सालाना उर्स पर भी रोक लगा दी थी. 

जिला प्रशासन से नहीं मिली अनुमति
दरअसल, बाराबंकी में सूरतगंज के फूलपुर गांव स्थित सैयद शकील बाबा की मजार पर लगने वाला सालाना उर्स इस बार नहीं लगेगा. हंगामे की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से मना कर दिया है. वहीं, पुलिस की निगरानी में जायरीनों ने मजार पर सादगी के साथ चादरपोशी की रस्म अदा की. 75 वर्ष से मजार पर 10 जून से चार दिवसीय उर्स का आयोजन होता था. पिछले साल यहां दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी. ऐसे में इस बार भी उर्स के दौरान मारपीट की आशंका जताते हुए पुलिस ने मेला कमेटी को उर्स व मेला आयोजित करने की अनुमति न देते हुए आपत्ति जताई थी. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर ही एसडीएम विवेकशील ने भी उर्स की अनुमति नहीं दी. 

पिछले साल हो गया था विवाद 
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल एक दारोगा की गलती से हुए विवाद में कुछ लोग चोटिल हुए थे. इसी घटना को देखते हुए इस बार मारपीट की आशंका के चलते प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी. आमतौर पर भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की जाती है. मेले की अनुमति न मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. दुकानदार और झूला-सर्कस कर्मचारी भी नाराज हैं. उन्हें बिना किसी लाभ के वापस जाना पड़ेगा. हालांकि, मंगलवार की रात को सादगी से गागर और चादरपोशी का कार्यक्रम संपन्न हुआ. 

यह भी पढ़ें : Corona advisory in UP: यूपी में कोरोना की एडवाइजरी जारी, भेजे जाएंगे पॉजिटिव मरीजों के सैंपल, अलर्ट पर सभी जिले

यह भी पढ़ें :  UP Textile Park: वस्त्र और परिधान उद्योग का हब बनेगा यूपी, 10 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद, नौकरी मिलने का सुनहरा मौका!

Read More
{}{}