trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02737555
Home >>लखनऊ

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, पति को एयपोर्ट लेने जा रही पत्नी को रास्ते में मिली मौत, डंफर से टकराई कार के उड़े परखच्चे

Barabanki News: बाराबंकी में सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां बोलेरो को तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार ही हालत गंभीर है.

Advertisement
बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, पति को एयपोर्ट लेने जा रही पत्नी को रास्ते में मिली मौत, डंफर से टकराई कार के उड़े परखच्चे
Shailjakant Mishra|Updated: May 01, 2025, 09:47 AM IST
Share

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में बोलेरो को तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित डंफर पास के एक घर में जा घुसा. हादसे में बोलेरो चालक व महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एक बच्चे का इलाज सीएचसी रामनगर में जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

सुबह तड़के हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह करीब 5 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जनपद बहराइच थाना रिसिया ग्राम आलिया बुलबुल निवासिनी सुमैया अंसारी परिवार के साथ अपने पति तुफैल अहमद को बोलेरो से एयरपोर्ट लखनऊ लेने जा रही थी. वह कुवैत से वापस आ रहा था. तभी बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दलसराय के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. 

जिसके चलते बोलेरो के चालक जामिन अली पुत्र साबिर अली उम्र करीब 45 वर्ष व सुमैया पत्नी तुफैल उम्र करीब 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मोहम्मद अली पुत्र रौनक अली उम्र 55 वर्ष, साजिदा पत्नी मोहम्मद अली उम्र 50 वर्ष, साहिल अंसारी पुत्र मोहम्मद तुफैल 6 वर्ष और रिहाना पुत्री शहादत अली उम्र 18 वर्ष घायल हो गए। साथ ही डंपर खलासी राजेंद्र कमलेश पुत्र राजेंद्र उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामपुर खरगी थाना रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सभी घायलों को रामनगर सीएससी लाया गया, जहां पर चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया. 6 वर्षीय साहिल का उपचार सीएचसी रामनगर में जारी है. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

दो बीबियों के बीच नफरत में फंसा पति, पहली पत्नी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, बेटी ने भी दिया साथ

दिल तो बच्चा है जी... सास-दामाद के बाद अब दादी-पोते के साथ फरार, शर्म से मुंह छिपाते फिर रहा परिवार

Read More
{}{}