trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02872149
Home >>लखनऊ

Barabanki News: रोडवेज बस पर 'मौत' बनकर गिरा विशालकाय पेड़, ड्राइवर समेत 5 की मौत, कई घायल

Barabanki News: बाराबंकी जिले में एक रोडवेज बस पर विशालकाय पेड़ गिर गया. इस दर्दनाक घटना में रोडवेज बस चालक और चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हुए हैं.

Advertisement
Barabanki News: रोडवेज बस पर 'मौत' बनकर गिरा विशालकाय पेड़, ड्राइवर समेत 5 की मौत, कई घायल
Shailjakant Mishra|Updated: Aug 08, 2025, 03:11 PM IST
Share

Barabanki Accident News (नितिन श्रीवास्तव): यूपी के बाराबंकी जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसके चलते रोडवेज बस चालक और चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों को भेजा गया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और यात्रियों को निकालने में जुटी हुई है. कई घायल बस यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. हादसा बाराबंकी में सतरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत हरख चौराहे के पास हुआ. मृतकों की संख्या 5 हो गई है. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया. साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी बस
बाराबंकी जिले में गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने बाराबंकी में कहर बरपाया है. यहां हरख चौराहे के राजा बाजार के पास बाराबंकी रोडवेज की एक बस पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया. इस हादसे में बस में सवार बस ड्राइवर समेत 4 यात्रियों की मौत बताई जा रही है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. बता दें यह दुखद घटना उस समय हुई जब अनुबंधित बस बाराबंकी से हैदरगढ़ की ओर जा रही थी.

हादसे की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम
बारिश के कारण नमी से पेड़ कमजोर होकर अचानक बस के ऊपर आ गिरा. पेड़ के गिरते ही बस की छत पूरी तरह से टूट गई, जिससे यात्री उसके नीचे दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटनास्थल के वीडियो में एक महिला और एक पुरुष का शव बस में दिखाई दे रहा है.

Lucknow News: योगी आदित्यनाथ की जबरा फैन! लखनऊ की इस लड़की ने बांह पर गुदवाया सीएम का टैटू, तस्वीर ने जीता सबका दिल

 

Read More
{}{}