Barabanki Road Accident News: बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सोमवार सुबह ट्रक और अर्टिगा गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, घटना में दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं, मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बाराबंकी में बड़ा हादसा
यह हादसा शहर के रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित धनौरा गांव में हुआ है. अंचल चंचल ढाबा के पास सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिन लोगों की मौत हो गई है, उसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. हादसा इतना तगड़ा था कि कार के परखच्चे उड़ गए सामने से गाड़ी की बुरी हालत है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टर हाशिम अंसारी ने तीनों पुरुष और एक महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस की माने तो तलाशी में पता चला है कि मृतक युवक का नाम अयान कुरैशी पुत्र फकरुद्दीन उम्र 23 निवासी 764/1 इमामबाड़ा कोतवाली नगर गोंडा. वही, दो पुरुष और एक महिला का नाम नहीं पता चल पाया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच हो रही है.
यह भी पढ़ें: चित्रकूट के रैपुरा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और लोडर में आमने-सामने की टक्कर में 5 की मौत