Barabanki Accident News/नितिन श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सुबह का सन्नाटा उस वक्त चीखों और अफरा-तफरी में बदल गया, जब मॉर्निग वॉक से लौट रही महिला को एक बेकाबू काली स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला हवा में उछलकर कई फीट दूर जाकर गिरी और बेजान-सी पड़ी रह गई. वहां मौजूद लोग सन्न रह गए.
कहां पर हुई ये दर्दनाक घटना?
शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निबलेट तिराहे के पास शनिवार की बताई जा रही है. जहां पर मॉर्निंग वॉक से लौट रही रेनू जायसवाल को एक तेज रफ्तार काली स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला कई फीट दूर जाकर सड़क पर गिर पड़ी. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि काली फिल्म लगी स्कॉर्पियो लहराते हुए सड़क किनारे चल रही रेनू जायसवाल को टक्कर मारती है, जिसके बाद वह एक बिजली के खंभे से टकराकर फरार हो जाती है. घायल महिला के बेटे दिव्यांशु जायसवाल ने बताया कि स्कॉर्पियो छाया चौराहे की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी और पहले भी एक दुकान के पास खड़े लोगों को कुचलने से बाल-बाल बचा. इसके कुछ ही देर बाद उसकी मां को टक्कर मार दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (UP 41 H 7734) पीरबर्टवन निवासी पल्लू चौधरी के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस चालक और वाहन की तलाश में जुटी हुई है. घायल महिला के परिजनों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना ने इलाके में लोगों के बीच आक्रोश फैला दिया है.
और पढे़ं:
बलिया में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा