trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02774358
Home >>लखनऊ

Brij Bhushan Sharan Singh: बृज भूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, यौन शोषण मामले में पूर्व सांसद बरी

Brij Bhushan Sharan Singh: यौन शोषण मामले में दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बरी कर दिया है. इतना ही नहीं पटियाला हाउस कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट भी स्वीकार कर ली है. 

Advertisement
Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh
Amitesh Pandey |Updated: May 26, 2025, 08:04 PM IST
Share

Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद व भारतीय कुश्‍ती संघ के पूर्व अध्‍यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत चल रहे मामले को दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बंद कर दिया है.  इतना ही नहीं कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से पॉक्सो मामले दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट को भी स्वीकार कर लिया है. बृजभूषण शरण सिंह को बरी करने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थकों में जश्‍न का माहौल है. 

यौन शोषण मामले में कोर्ट ने बरी किया
पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि 'क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली गई है. एक अगस्त, 2023 को एक इन-चैंबर कार्यवाही के दौरान नाबालिग पहलवान ने न्यायाधीश को बताया कि वह दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और क्लोजर रिपोर्ट का विरोध नहीं करती. दिल्ली पुलिस ने 15 जून, 2023 को नाबालिग से संबंधित मामले को रद्द करने की मांग करते हुए क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी. नाबालिग पहलवान के पिता का दावा था कि उन्होंने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित अन्याय का बदला लेने के लिए यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज की थी.  

दिल्‍ली पुलिस को जांच में कोई सबूत नहीं मिले
वहीं, दिल्‍ली पुलिस ने भी जांच में कोई स्‍पष्‍ट सबूत नहीं पाए. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो के तहत दर्ज मामले को हटाने की सिफारिश की थी. बता दें कि 6 महिला पहलवानों द्वारा दायर एक अलग मामले में बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोप अभी भी बरकरार हैं. 

समर्थकों में जश्न का माहौल
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में बरी करने पर समर्थकों में खुशी का लहर दौड़ गई. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बरी होने के बाद गोंडा में उनके समर्थक जमकर गोले और पटाखे फोड़ कर जश्‍न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने नवाबगंज बाजार में एक दर्जन से अधिक गोले और पटाखे दाग करके जमकर जश्न मनाया है. 

यह भी पढ़ें : तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरे सपा अध्‍यक्ष, लालू ने घर और पार्टी से निकाला तो अखिलेश को डिलीट करनी पड़ी पोस्‍ट

यह भी पढ़ें : Gonda News: 'कांग्रेस के लिए गर्व करने वाली बात है?' राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह

 

Read More
{}{}