Lucknow News: बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद के साथ बीते दिनों से काफी उथल-पुथल चल रही है. खबर है कि अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आकाश आनंद को दी गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले लिया है.
बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले ही गृह मंत्रालय ने आकाश आनंद को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की थी. आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. बसपा ने आकाश को वर्ष 2019 में पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया था. इसके बाद मायावती ने 2023 में आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था. और बीते 2 मार्च 2025 को मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था.
समीक्षा के बाद हटाई गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा!
सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद की सुरक्षा हटाने का ये फैसला गृह मंत्रालय ने समीक्षा के बाद लिया है और इस तरह की समीक्षा समय समय पर होती रहती हैं. वहीं गृह मंत्रालय का इस फैसले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में क्या
बता दें कि वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 8-10 सशस्त्र जवान 24 घंटे आकाश आनंद की सुरक्षा में रहते थे. अब यह सुरक्षा हटाए जाने के बाद आकाश आनंद के निजी कार्यक्रमों और यात्राओं में प्रोटोकॉल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
आकाश आनंद का भविष्य
अभी 13 अप्रैल को ही आकाश आनंद की वापसी हुई थी. आकाश आनंद ने मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी, और पार्टी में फिर से काम करने की इच्छा जताई. लेकिन मायावती ने साफ कह दिया था कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपना राजनीतिक वारिस किसी को नहीं घोषित करेंगी. मगर आकाश आनंद की पार्टी में वापसी से कयास लगाए जा रहे हैं कि बहन जी जल्द ही उन्हें पार्टी में कोई बड़ा पद और जिम्मेदारी देंगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी में अफसरों की पहली पसंद लखनऊ, यूपी के जिलाधिकारियों में कौन सबसे अमीर, किसकी कितनी संपत्ति