Bulldozer Action in Lucknow: लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई हुई है. शहर में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के वीसी के निर्देश पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बुलडोजर चलाया है. जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन जोन दो की टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में कराई जा रही एक अवैध प्लॉटिंग को जमींदोज कर दी है.
क्या है ये पूरा मामला?
रिपोर्ट्स की माने तो पद्मजा इन्फ्रा बिल्ट प्राइवेट लिमिटेड मोहनलालगंज के हरिकंशगढ़ी में माइनर नहर के किनारे तीन बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लॉटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित कर रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय ने वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे.
53 फाइलों का हुआ निस्तारण
कोर्ट के आदेश पर प्रवर्तन टीम प्राधिकरण पुलिस बल के साथ अवैध प्लॉटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही थी. जिसके चलते इस जगह पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त कर दिया. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि एलडीए में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया. ऐसे में सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए कुल 53 फाइलों का निस्तारण किया गया.