UP Conversion Racket: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण पर योगी सरकार एक्शन मोड में है. हाल में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा सुर्खियों में हैं. जिनपर ईडी का शिकंजा कस गया है. सूत्रों का कहना है कि छांगुर ने ईडी में पाकिस्तान से आर्थिक मदद मिलने की बात कबूली है.
छांगुर का पाक कनेक्शन
सूत्रों का कहना है कि अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने ईडी से कबूल किया है कि उससे पाकिस्तान से भी आर्थिक मदद मिली थी. रिमांड में पूछताछ के दौरान उसने ईडी को गोलमोल जवाब में माना है कि उसकी संस्थाओं को पाकिस्तान समेत कई देशों से खातों में आर्थिक मदद मिली है. रिमाण्ड के चौथे दिन ईडी ने उसे कई सवालों में घेरा.
दुबई में कई लोगों से रिश्ते कबूला
इस दौरान उसने दलील दी कि अपने धर्म का प्रचार करना कैसे गलत हो सकता है. उसने अपनी दुबई यात्राओं के बारे में कहा कि उसके लिए टिकट जैसे इंतजाम उसके मददगारों ने ही किया. छांगुर ने दावा किया है कि करोड़ों रुपये की फंडिंग उसे आई है. उसका इस्तेमाल उसने गरीबों को मदद पहुंचाने में किया है. इस दौरान ईडी से दुबई में अपने कई लोगों से रिश्ते कबूले.
ये है छांगुर का दावा
छांगुर का दावा है कि दुबई में बैठे लोगों ने उसके टिकट कराये. जब उससे पूछा गया कि वह नीतू को क्यों साथ ले जाता था? उसके नाम ही सम्पत्ति क्यों खरीदी? तो उसने बताया कि नीतू को धर्मांतरण कराना सिखाया था. वह काम आगे बढ़ा रही थी. किसी को जबरन इस्लाम नहीं कबूलवाया गया है.
कई राज से उठेगा पर्दा
ईडी के तीन अफसरों ने उससे गुरुवार को भी कई घंटे पूछताछ की. उसकी रिमांड अवधि आज खत्म हो जाएगी. आज ईडी भी उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी. उसकी दुबई की संपत्ति का ब्योरा जुटा लिया गया है. इसमें अधिकतर संपत्ति पहले ही एटीएस पता कर चुकी थी. ईडी ने नवीन रोहरा को रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की है.
कहा जा रहा है कि नवीन को छांगुर के कई राज पता है. वह छांगुर की कई छिपी संपत्तियों की पोल खुल सकता है. इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: IB अफसर ने बहन संग खाया जहर, शव देख सदमे में पूरा परिवार, सौतेली मां पर लगे ये संगीन आरोप