trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02802568
Home >>लखनऊ

UP News: यूपी में आकाशीय बिजली के कहर से 25 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिए प्रभावितों को तत्काल राहत देने के निर्देश

Lucknow News: यूपी में बीते 24 घंटों में ही 12 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इनमें सबसे अधिक प्रभावित प्रयागराज रहा, जहां 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई. मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
UP News
UP News
Preeti Chauhan|Updated: Jun 16, 2025, 09:56 AM IST
Share

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश से राहत मिली, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई. प्रयागराज में 4, जौनपुर में 3, गोरखपुर और ललितपुर में 2-2 लोगों की जान गई.  उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

कई जिलों में बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत 
उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट जारी है.  प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है. प्रयागराज में 4, जौनपुर में 3, गोरखपुर और ललितपुर में 2-2 लोगों की जान गई. मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ग्राउंड पर जाकर हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यापक सर्वे करें तथा राहत कार्यों पर निरंतर नजर रखें. 

बारिश का अलर्ट
पश्चिमी यूपी के तमाम जिलों में आज बिजली भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.  इसी के साथ लोगों को सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई है. राजधानी लखनऊ में भी बादलों की आवाजाही है. बूंदाबांदी हो रही है लेकिन मौसम के करवट लेने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

 प्रभावितों को तत्काल राहत राशि
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यदि किसी क्षेत्र में जनहानि या पशुहानि होती है तो प्रभावितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए.  घायलों का समुचित और समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही अधिकारियों को फसल नुकसान का भी आकलन कर रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने को कहा गया है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जल जमाव की स्थिति में प्राथमिकता से जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं.

 मौसम विभाग ने दी लोगों को सतर्क रहने की सलाह 
आकाशीय बिजली की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी की संभावना जताई है, जिसके साथ बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है. लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली के खंभों या पेड़ों से दूरी बनाए रखें.

UP Weather Alert: यूपी में आंधी और लू का डबल अटैक! गरज-चमक के साथ बस्ती, संतकबीरनगर समेत इन जिलों में बारिश

Ghaziabad Weather: गाजियाबाद में भीषण गर्मी से हाहाकार, भीषण गर्मी में घरों के एसी-कूलर भी फेल, नहीं मिलेगी अभी राहत

Read More
{}{}