trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02841018
Home >>लखनऊ

UP News: यूपी में युवाओं के हुनर को मिलेगी पहचान, दो दिन लगेगा विश्व युवा कौशल मेला

UP Skill Development Programs: विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों में AI नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों के लिए कौशल मेले कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 

Advertisement
lucknow news
lucknow news
Zee Media Bureau|Updated: Jul 15, 2025, 02:26 PM IST
Share

लखनऊ: आज यानी 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस है, इस खास मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्टान में कौशल मेले का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों में AI नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों के लिए कौशल मेले कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान लाभार्थी युवाओं को सीएम ने सम्मानित भी किया. इन कार्यक्रमों का मकसद युवाओं को रोजगार और कौशल आधारित प्रशिक्षण से जोड़ना है.

स्केल को स्किल में बदलने की जरूरत -सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,  यूपी आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है. 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में कामकाजी तबके से 56-60 फीसदी लोग जुड़े हैं. इनको उसके अनुरूप काम मिले इसके लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. सीएम ने कहा यूपी में काम और मानव संसाधन की कमी नहीं है. हमारे पास स्केल है, उसके लिए स्किल में बदलने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं. 

'दो करोड़ युवाओं को डिजिटली सक्षम की कोशिश'
सीएम ने आग कहा, प्रदेश सरकार दो करोड़ युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने के लिए स्मार्ट फोन टैबलेट उपलब्ध करा रही है. 50 लाख युवा अब तक इससे लाभान्वित हो चुके हैं.  आगे कहा कि प्रदेश में करीब 400 सरकारी आईटीआई संचालित हैं. जबकि 3 हजार निजी आईटीआई हैं. इन सभी के युवाओं के लिए मौका है कि विभागीय स्तर पर जो प्रयास किए जा रहे हैं उनके प्रयासों का लाभ उठाएं.

प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रममें पिछले 3 साल में मिशन से प्रशिक्षण और सेवायोजित युवाओं में से 11 उत्कृष्ट युवाओं को मंच पर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने इन सभी को सम्मानित किया.

 

यह भी पढ़ें - PET 2025: कब होगी PET 2025 की परीक्षा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बता दी डेट

यह भी पढ़ें -  UPSRTC Female Conductors Job: यूपी रोडवेज में महिला कंडक्टरों की बंपर भर्तियां, रोजगार मेले से मिलेगा सुनहरा मौका, जानें क्या चाहिए डॉक्यूमेंट

 

 

Read More
{}{}