लखनऊ: रक्षाबंधन से पहले लखनऊ में एक भावुक और खुशगवार नज़ारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल की बच्चियों से राखी बंधवाई. काकोरी एक्शन शताब्दी समापन समारोह के दौरान हुई इस मुलाकात में एक बच्ची ने सीएम से मिठाई खाने की जिद कर दी. सीएम ने मुस्कुराकर उसकी बात मान ली और मिठाई खाई. इसके बाद उन्होंने बच्चियों को चॉकलेट और गिफ्ट भी दिए.
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. उन्होंने भी बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्हें आशीर्वाद के साथ नगद उपहार दिए. बच्चियों ने खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को राखी बांधना उनके लिए यादगार अनुभव है.
स्वदेशी खरीदने का संदेश
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आने वाले त्योहारों पर लोगों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा, “अगर हम विदेशी सामान खरीदेंगे तो वह पैसा कहीं न कहीं आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देता है. इसलिए रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दिवाली और अन्य पर्वों पर उपहार और जरूरत का सामान सिर्फ स्वदेशी खरीदें, चाहे कीमत ज्यादा ही क्यों न हो. इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और कारीगरों को सहारा मिलेगा.”
प्रधानाध्यापक और बच्चियों की खुशी
कार्यक्रम में शामिल स्कूल की प्रधानाध्यापक अंजलि सक्सेना ने बताया कि उनके विद्यालय के बच्चों को सीएम को राखी बांधने का मौका मिला, जो गर्व की बात है। सभी स्टाफ बेहद उत्साहित है. बच्चों ने योगी को तिरंगा थीम वाली राखी बांधी.
कक्षा 3 की छात्राएं चिया और अश्वनी, जिन्होंने सीएम को राखी बांधी, साधारण परिवारों से आती हैं। दोनों के पिता मजदूरी कर घर का खर्च चलाते हैं, जबकि माताएं गृहिणी हैं. बावजूद इसके, बच्चियों का उत्साह और गर्व उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था.
लखनऊ के इस समारोह ने रक्षाबंधन के पहले ही भाई-बहन के रिश्ते में मिठास और स्वदेशी का संदेश जोड़ दिया.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !