लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात को लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक की. मुहर्रम से ठीक पहले कानून व्यवस्था को लेकर की गई इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिये कि त्योहारों पर उल्लास बना रहे लेकिन कोई शरारत न पनपने पाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी धार्मिक आयोजनों जैसे कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और रथयात्रा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए . मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पर्वों के अवसर पर उल्लास बना रहना चाहिए, लेकिन किसी भी प्रकार की शरारत, भड़काऊ गतिविधि या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आदेश का इंतजार करे बगैर करें कार्रवाई-सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जातीय तनाव या संघर्ष फैलाने की किसी भी साजिश को तुरंत बेनकाब करें. कौशांबी, इटावा और औरैया जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर शासन से आदेश की प्रतीक्षा न करें, बल्कि तत्परता से और कानून सम्मत कार्रवाई की जाए.
शोभा यात्रा, जुलूस और डीजे को लेकर निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजे, ताजिया और रथ की ऊंचाई निर्धारित मानकों से अधिक नहीं होनी चाहिए. डीजे और ढोल-ताशों की ध्वनि की सीमा भी निर्धारित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी शोभायात्रा या जुलूस के लिए पेड़ काटना या गरीबों का आश्रय हटाना स्वीकार नहीं होगा.
कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष निर्देश
कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बिक्री पर रोक के निर्देश दिए गए हैं, वहीं ओवररेटिंग रोकने के लिए संचालक को अपने नाम की पर्ची लगानी होगी. शिवालयों में भीड़ प्रबंधन, सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. हर सोमवार की व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे.
वेष बदलकर भीड़ में घुसपैठ की आशंका
श्रद्धालुओं की भीड़ में वेष बदलकर घुसपैठ की संभावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मोहर्रम जुलूसों में शांति, संवाद और सतर्कता को प्राथमिकता देने को कहा गया है. उन्होंने विगत वर्षों की घटनाओं से सबक लेने की आवश्यकता पर जोर दिया.
सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस पर प्रदर्शन असंतोषजनक रहने वाले जिलों को भी चेताया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है, और अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा. साथ ही स्कूल पेयरिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और सहज ढंग से संपन्न कराने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: इस साल कब है मुहर्रम? जानें क्यों कहा जाता है शोक का महीना
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !