trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02746238
Home >>लखनऊ

सीएम योगी ने सेना के शौर्य को किया सल्यूट, जानें ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल-अखिलेश समेत यूपी के किस नेता ने क्या कहा

Reaction on Operation Sindoor: पहलगाम हमले के 15वें दिन भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यूपी के सीएम योगी समेत कई नेताओं के इस ऑपरेशन पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं.  

Advertisement
Reaction on Operation Sindoor
Reaction on Operation Sindoor
Preeti Chauhan|Updated: May 07, 2025, 09:29 AM IST
Share

Reaction on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया, जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं.

भारतीय सशस्त्र बलों के इस अदम्य साहस और वीरता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना को बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना!’

'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!'-राहुल गांधी
दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए देश के कई नेताओं की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना की जा रही है. इसी कड़ी में अब लोकसभा में नेता विपक्ष और अमेठी से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी प्रतिक्रया सामने आ गई है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!

‘भारत माता की जय.’-राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान पर सेना द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक्स पर एक पोस्ट में रक्षा मंत्री ने लिखा, ‘भारत माता की जय.’

भारत माता की जय लिखा

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भारतीय सेना के शौर्य पर रिएक्ट किया. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर भारत माता की जय लिखा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन एक्स पोस्ट के जरिए शेयर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'पराक्रमो विजयते।

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जब 'भारत माता' का गर्जन किया, तो वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावधारा से भर उठा.  श्री महाना ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के प्रति गहरा कृतज्ञता भाव प्रकट करते हुए कहा कि "यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि हर भारतीय की आत्मा को सुकून देने वाला क्षण है।"

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस के आतंकी ठिकानों को निशाना बनने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने भारतीय सेना और भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा सही आतंकों को पालता पोसता है और उसके बाद हमारे देश हिंदुस्तान पर हमला करवाता है. इन आतंकी गतिविधियों में हमारे देश का जान माल का हानि होती है और पहलगाम के हुई घटना के पीछे पूरी तरह से पाकिस्तान ही कुसूरवार है उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का स्वागत करते हुए भारतीय सेवा की सराहना की है. उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक इस तरह की कार्रवाई के लिए इंतजार में था और इस कार्रवाई से देश का हर नागरिक बेहद खुश हैं.

शुभम से बर्बरता का जवाब है ऑपरेशन सिंदूर, ऐशन्या ने कहा उनके पति को सच्ची श्रद्धांजलि

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से लखनऊ से काशी तक झूमे लोग,साधु-संतों ने हाथों में तिरंगा लेकर की आतिशबाजी
 

Read More
{}{}